
Varanasi Crime: वाराणसी के मंडलीय हॉस्पिटल में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां ईलाज के लिए आए मरीजों के परिजनों ने जबरदस्त हंगामा किया। देखते-देखते दो पक्षों में बवाल इतना बढ़ा कि लात-घूसे चलने लगे। अस्पताल परिसर में ही गाली-गलौज होने लगा। इस दौरान महिलाएं भी मौजूद रहीं। लोग अस्पताल के गेट से लेकर वार्ड और ओपीडी तक में घुस कर मारपीट करने लगे। करीब 20 मिनट तक हंगामा होने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामे पर काबू पाया।
मामला दहेज़ प्रथा से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीँ मारपीट के बाद अस्पताल में एडमिट लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़की के पति का बड़ा भाई सिपाही है। सभी आदमी सोनभद्र के थे, जिन्होंने अस्पताल में आकर मारपीट की है।

इस संबंध में अस्पताल में एडमिट महिला की बड़ी बहन ने बताया कि मेरी बहन रीना की शादी चौक थाने के पियरी इलाके में साल 2016 में राजकुमार सोनकर से हुई थी। राजकुमार कबाड़ का काम करता है। शादी के बाद से ही राजकुमार रीना को प्रताड़ित (Crime) करता था। आज ससुराल पक्ष का फोन आया कि रीना ने जहर खा लिया है, जिसपर हम सभी ससुराल पहुंचे और उसके बारे में पूछा तो वहां मौजूद 20 से 25 लोगों ने हमें घूरा और कहा कि होगी कहीं जाओ देख लो घर में, वहां देखा तो वह अधमरी हाल में पड़ी थी। उसे बहुत मारा गया था, जिसपर उसे हम लोग कबीरचौरा अस्पताल लेकर चले आये।
Varanasi Crime: 20-25 की संख्या में लोगों ने पहुंचकर की हाथापाई
पीड़िता की बहन ने बताया कि हम अस्पताल में ही थे कि कुछ लोग 20 से 25 की संख्या में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी पहुंच गए और रीना को पूछने लगे तो हम लोगों ने कहा कि क्या वजह है। तो ये लोग हम लोगों से हाथापाई करने लगे। हमलोग को छुड़ाने में काफी चोट (Crime) लगी है।
वहीं रीना के जीजा मनोज ने बताया कि यहां जब हम लोग आये तो कहा गया कि रीना जहर खा ली है तो हमने कहा कि वह मजबूत लड़की है 7 साल में कुछ नहीं की तो अब क्यों जहर खाएगी। हम लोग अस्पताल आये तो यहां रीना के पति का भाई जो सोनभद्र में सिपाही है, उसके लोगों ने हम सभी से अस्पताल में जमकर मारपीट की है। हमें न्याय चाहिए।
इस संबंध में भोजूबीर निवासी लड़की के भाई राकेश सोनकर की ओर से चौक थाने में तहरीर (Crime) दी गई। जिसमें बताया गया कि उसकी बहन रीना की शादी वर्ष 2016 में छोटी पियरी के रहने वाले राजकुमार सोनकर से हुई थी। जिसकी दो बच्चियों क्रमशः गौरी 7 वर्ष लाडो 2 वर्ष की हैं। उसके बहनोई की ओर से डाइवोर्स का वाद न्यायालय में दायर हुआ। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर दोनों साथ रह रहे थे।
शनिवार को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद रीना ने अपने भाई को चोट लगने की सूचना दी। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया तथा पियरी चौकी पर इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पीड़िता रीना की जेठानी के रिश्तेदार और भाई अस्पताल पर आकर मारपीट करने लगे।
उक्त सूचना पर चौक थाना प्रभारी मय फ़ोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले (Crime) को शांत कराया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों को थाने लाया गया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर जिसके बाद ने अस्पताल मैं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचा दोनों पक्षों को थाने लाया गया है राकेश कुमार सोनकर के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेजा गया है। पीड़िता का मंडलीय अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में जो बताया वह सुन आपका भी दिल दहल (Crime) जाएगा। उसने मीडिया को अपने सात साल की आप बीती बताई। विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि जब उसने अपने बच्चे के दवा के लिए पैसे मांगे, तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी मारपीट कर यह हालत कर दी। विवाहिता रीना ने बताया कि शादी के दूसरे दिन से वह इस तरह की प्रताड़ना झेल रही है। उसके पति के भाभी से अवैध संबंध हैं और वह कहता है कि तुम्हें जान से मार दूंगा, पर भाभी को नहीं छोडूंगा।
रीना ने बताया कि उसकी शादी 29 अप्रैल 2016 को छोटी पियरी निवासी राजकुमार सोनकर के साथ हुई थी। शादी के दूसरे दिन जब पति उसके कमरे में नहीं आए, तो उसने निकलकर बाहर ढूंढा, तो उन्हें अपनी जेठानी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ लिया। विरोध करने पर और घर वालों को इकट्ठा किया लेकिन बवाल (Crime) हुआ पर मुझे ही प्रताड़ित किया गया और गलत साबित किया गया। उसी दिन से मेरे ऊपर इन लोगों ने अत्याचार शुरू कर दिया। इसके बाद जेठ ने भी उसे ऐसा करते पकड़ा तो उसने उन्हें भी गलत साबित कर दिया।

शादी के बाद से ही लगातार होती रही मारपीट (Crime)
रीना ने बताया कि इसके बाद सात साल में हमेशा ही मुझे मारा पीटा (Crime) जाता। इसी बीच मेरे पति ने 2022 अक्टूबर में तलाक की अर्जी दे दी। इसपर भी बहस हुई। उन्होंने बताया कि कल बच्चे की दवा के लिए पैसा मांगा तो सास-ससुर और पति ने मिलकर मुझे बहुत मारा जिसके बाद मेरे घर सूचना दी कि मैंने जहर खा लिया है। आज भी जब मै अस्पताल एडमिट हुई तो वो लोग मारपीट करने आ गये। रीना ने पुलिस से न्याय मांगा है और इस सम्बन्ध में चौक थाने पर एक तहरीर भी दी है।