स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, सादे वर्दी में पहुंची पुलिस, कंडोम, बीयर की बोतलें भी बरामद, संचालक की गर्लफ्रेंड संभाल रही थी पूरा नेटवर्क 

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1330926446_sex-racket-busted-inside-spa-centers-police-in-disguise.jpg

वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारकर देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। लंबे समय से इन स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर डीसीपी क्राइम टी. सरवणन के नेतृत्व में एसओजी और स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।


पुलिस टीम ने योजना बनाकर छापा मारा। सादे कपड़ों में 15 एसओजी जवान ग्राहक बनकर दोनों स्पा सेंटरों में घुसे। अंदर मसाज कराने के दौरान रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें 'स्पेशल सर्विस' देने की पेशकश की, जिससे यह साफ हो गया कि यहां अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। इसकी पुष्टि होते ही बाहर खड़ी पुलिस टीम को संकेत दिया गया और तुरंत अंदर घुसकर सभी को हिरासत में ले लिया गया।

 


छापेमारी के दौरान दोनों स्पा सेंटरों से 8 युवतियां और 5 पुरुष ग्राहकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। इसके अलावा एक स्पा संचालक को भी हिरासत में लिया गया है। मौके से पुलिस को 24 इस्तेमाल और अनइस्तेमाल कंडोम, बीयर की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले। सभी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।


पुलिस जांच में सामने आया है कि इन स्पा सेंटरों की बुकिंग 'जस्ट डायल' जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जाती थी। ग्राहक पहले मसाज के नाम पर आते थे और फिर उन्हें विशेष सेवाएं ऑफर की जाती थीं। आश्चर्यजनक रूप से, इन स्पा सेंटरों को वही व्यक्ति चला रहा था जिसे मई में भोजूबीर क्षेत्र में एक अन्य सेक्स रैकेट के सिलसिले में पकड़ा गया था। पुलिस को यह भी पता चला है कि उसका पूरा नेटवर्क उसकी गर्लफ्रेंड संभाल रही थी।


डीसीपी क्राइम टी. सरवणन ने बताया कि इन स्पा सेंटरों पर एक सप्ताह से निगरानी रखी जा रही थी। जब सभी साक्ष्य पुख्ता हो गए, तब जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस अब हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

 


स्पा सेंटरों के मालिकों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। अवैध धंधों से हुई कमाई की पुष्टि के बाद उनके खाते फ्रीज किए जाएंगे और संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।


यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 18 जुलाई को भी वाराणसी कैंट क्षेत्र में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जहां वॉट्सऐप और टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें भेजकर बुलाया जाता था।

इसे भी पढ़ें

Latest News