
Varanasi Crime: लालच एक ऐसी बला है, जिसमें फंसकर इन्सान कब क्या कर गुजर जाए, यह कोई नहीं जानता। ऐसी ही वारदात वाराणसी में हुई है। जब लालच में आकर चाचा ने अपने ही मासूम भतीजे की कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। इसका उसे ज़रा सा भी गम नहीं हुआ, वह अपनी मौज में मग्न होकर वापस घर ऐसे चला गया, जैसे उसे कोई गम न हो।
फूलपुर थाना अंतर्गत पिंडरा क्षेत्र के रायतारा गांव में ढाई वर्ष के बच्चे की अपहरण करने के बाद हत्या [Varanasi Crime] कर दी थी। क्राइम ब्रांच व फूलपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को डीसीपी गोमती ज़ोन कार्यालय में इस निर्मम हत्या का खुलासा किया। जिसमें सामने आया कि संपत्ति के लालच में मासूम के चाचा ने ही उसे कुंए में फेंककर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी व उसकी निशानदेही पर कुंए से बालक का शव बरामद किया।

Varanasi Crime: सोते समय चाचा ने भतीजे का किया अपहरण
जानकारी के मुताबिक, रायतारा गांव में बुधवार देर रात मासूम अपने दादा के साथ घर के बाहर सोया हुआ था। सुबह जब सबकी आंख खुली तो, मासूम को गायब देखा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद सभी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्चे की तलाश में पुलिस जी जान से लगी हुई थी।

पुलिस ने मासूम के चाचा बाबूलाल (30 वर्ष) को शक के आधार पर हिरासत [Varanasi Crime] में लिया। जिसके बाद कड़ाई करने पर उसने पुलिस के सामने सच्चाई उगल दी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने जायदाद की लालच में अपने भतीजे की कुंए में फेंक कर हत्या कर दी। उसने बताया कि गुरुवार भोर में सोते समय भतीजे कृष्ण कुमार को उठाकर ले जाकर गाँव के ही कुएं में फेक दिया और तब तक कुएँ के पास खड़ा रहा जब तक विश्वास नहीं हो गया कि उसकी मृत्यु हो गयी है। इसके बाद वह टहलते हुए घर वापस आ गया, जिससे किसी को शक न हो।
पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृत बालक का शव बरामद कर लिया है।
To get more updates join our whatsapp group