वाराणसी से परीक्षा देकर वापस लौट रही महिला की गला घोंटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका, आम के बाग़ में मिला शव

लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 32 वर्षीय महिला की आम के बाग में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। महिला वाराणसी में एक निजी कंपनी में इंटरव्यू देकर लखनऊ आई थी और रात के समय ऑटो से चिनहट स्थित अपने भाई के घर जा रही थी। रास्ते में उसने अपने परिवार को लाइव लोकेशन भी भेजी थी, लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया।


ऑटो ड्राइवर पर शक, परिवार को भेजी थी लोकेशन


महिला के भाई के अनुसार, वह मंगलवार को वाराणसी से परीक्षा देकर उनके घर आ रही थी। रात करीब 1:30 बजे वह लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर उतरी और वहां से चिनहट जाने के लिए एक ऑटो लिया। उसने अपनी भाभी को फोन कर बताया कि वह ऑटो में बैठ चुकी है। थोड़ी देर बाद उसने दोबारा कॉल किया और बताया कि उसे ऑटो चालक संदिग्ध लग रहा है और वह गलत रास्ते पर ले जा रहा है।

 


भाभी ने महिला को लगातार फोन पर बने रहने की सलाह दी, लेकिन कुछ देर बाद जब महिला ने अपनी लोकेशन भेजी तो वह चिनहट के बजाय मलिहाबाद की ओर जा रही थी। भाभी ने तुरंत उसे कॉल किया, लेकिन फोन पर सिर्फ चीखने की आवाज आई और फिर संपर्क टूट गया।


अगले दिन आम के बाग में मिला शव


परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आलमबाग और मलिहाबाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 5 बजे मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास आम के बाग में महिला का शव बरामद हुआ। शव पेट के बल पड़ा था और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया होगा।


लूटपाट की भी आशंका, मोबाइल और जेवर गायब


मृतका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी बीएड कर चुकी थी और नौकरी की तलाश में थी। रविवार को वह वाराणसी गई थी, जहां उसने इंटरव्यू दिया और फिर अपनी एक सहेली के घर ठहरी। मंगलवार को इंटरव्यू खत्म होने के बाद उसने अयोध्या के लिए बस नहीं मिलने पर लखनऊ की बस ली और भाई के घर रुकने के बाद बुधवार शाम तक घर लौटने की योजना बनाई थी।


महिला के पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के साथ लूटपाट और गलत हरकत किए जाने की आशंका है क्योंकि उसका मोबाइल और गहने गायब हैं।

 


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगी सच्चाई साफ


डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के परिजनों ने रात करीब 3 बजे पुलिस को उसकी किडनैपिंग की सूचना दी थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर सुराग जुटाए जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे अपराधियों की पहचान हो सके।


महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे रेप और मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस जघन्य अपराध का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


13 साल का बेटा बेसहारा, परिवार सदमे में


मृतका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसका 13 साल का बेटा मां की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गया है। पति सिलाई का काम कर परिवार का खर्च चलाते हैं और पत्नी के सहारे बेहतर भविष्य की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन अचानक आई इस खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।

इसे भी पढ़ें

Latest News