वाराणसी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार देर रात डीएवी कॉलेज के पास हुई, जहां कुछ युवकों से विवाद के बाद हमलावरों ने पहले मारपीट की और फिर पिस्टल से सीने में गोली दाग दी। युवक की शादी 5 मई को होनी थी।
घटना के बाद हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल युवक को अस्पताल ले गई, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। करीब चार घंटे तक इलाज चला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
कैसे हुई वारदात?
जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज निवासी 33 वर्षीय दिलजीत शुक्रवार रात दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था। वह डीएवी कॉलेज के पास पहुंचा, जहां एक दुकान के बाहर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी।
इसी दौरान एक युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और गोली चला दी। गोली दिलजीत के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर ने एक और फायरिंग की और दोस्त की बाइक से फरार हो गया।
फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीसीपी काशी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।