Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश को दहला देने वाली घटना के एक साल पूरे हो गए। पिछले वर्ष 24 फरवरी को ही यूपी को दहलाने वाले उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस दौरान विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो गार्ड राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद की बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई।
24 फरवरी का दिन आपराधिक इतिहास के पन्नों में काले और बोल्ड अक्षरों में अंकित हो गया। आज इस जघन्य हत्याकांड के एक वर्ष पूरे हो गए। यह महज एक गवाह और दो पुलिसकर्मियों का कत्ल नहीं था, सरेआम बम गोलियां बरसा कर तीन बेगुनाहों की नृशंस हत्या के साथ ही लड़खड़ा रहे आतंक के साम्राज्य को फिर से खड़ा करने की एक सुनियोजित साजिश थी।
इसका मकसद अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को यह बताना था कि ‘अंजाम वही होगा जो हमेशा से होता आया है।’ सरकार ने इस घटना को अपने लिए एक चुनौती माना और फिर वही हुआ जो इतिहास बन गया। यूपी में कभी खौफ का दूसरा नाम रहा अतीक अहमद हमेशा के लिए अतीत हो गया। जुर्म की सल्तनत कुनबा बिखर गया और अतीक का नाम मिट्टी में मिल गया। उधर दोस्त को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में जान गंवाने वाले उमेश पाल व उनके दो बॉडीगार्ड को न्याय दिलाने की कार्यवाही में एक साल बीत गए। आइए जानते हैं इन एक सालों में पुलिस की जांच कहां तक पहुंची?
Umesh Pal Murder Case: 12 महीनों में 28 पर दर्ज केस
इन 12 महीनों में पुलिस की ओर से की गई जांच पड़ताल में अब तक कुल 28 मुल्जिमों के नाम सामने आए हैं। इनमें से अतीक अशरफ समेत 7 मिट्टी में मिल चुके हैं, तो 10 सलाखों के पीछे हैं। पांच-पांच लाख के तीन इनामी शूटर समेत 11 आरोपियों के संबंध में विवेचना जारी है।
इनमें फरार चल रही है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और रूबी के अलावा तीन पांच पांच लाख की इनामी शूटर व जेल में बंद बेटे उमर, अली और एक अन्य बेटा अहजम व एक नाबालिग बेटा भी शामिल है। इस तिहरे हत्याकांड में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की ओर से अतीक, अशरफ, शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम व गुलाम अली को नामजद कराया गया था।
अतीक के बेटों, गुर्गों के अलावा 23 अन्य आरोपी भी शामिल
इसके अलावा अतीक अहमद के पुत्र, नौ अज्ञात, व अतीक के अन्य अज्ञात सहयोगियों को भी आरोपी बनाया गया। विवेचना शुरू होने से लेकर अब तक इस मामले में कुल 23 अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। इनमें सात शूटरों के नाम हैं, जिन्होंने मौके पर बम गोलियां बरसाकर उमेश पाल व उनके दो गनरों की हत्या की। इसमें गुड्डू मुस्लिम मुख्य आरोपी है। हालांकि एक साल में गुड्डू मुस्लिम कहां गायब हो गया, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है।
21 आरोपियों ने पर्दे के पीछे से किया काम
इसके अलावा 21 ऐसे नाम हैं, जिन पर आरोप है कि वह इस वारदात की साजिश में शुरू से अंत तक न सिर्फ शामिल रहे, बल्कि पर्दे के पीछे से शूटरों की कदम-कदम पर मदद भी की। कुल 28 में से सात आरोपी मिट्टी में मिल चुके हैं। इनमें से अतीक, अशरफ की हत्या हुई, जबकि चार शूटर मुठभेड़ में मारे गए और एक साजिशकर्ता नफीस बिरयानी की बुनवेल में घायल होने के बाद कुछ दिनों बाद बीमारी से मौत हो गई। 10 साजिशकर्ता सलाखों के पीछे हैं, जबकि साथ फरार समेत 11 आरोपियों के संबंध में विवेचना जारी है।
Umesh Pal Murder Case में पुलिस ने तैयार की 2000 पन्नों की केस डायरी
इस जघन्य हत्याकांड को जिस तरह मीना की साजिश के बाद अंजाम दिया गया, उसी तरह पुलिस ने इसकी विवेचना भी बेहद गहनता से की। वारदात के 12 महीनों की विवेचना के दौरान अब तक कुल 78 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। इनमें घटना के प्रत्यक्षदर्शियों, मृतकों के परिजनों डॉक्टर आदि के साथ पुलिसकर्मी व अफसर भी शामिल हैं।
यही नहीं अब तक की गई जांच में पुलिस की ओर से लगभग 2000 पन्नों की केस डायरी तैयार की गई है। इनमें गवाहों के बयानात के साथ ही तफ्तीश, मौका, मुआयना, बरामदगी, गिरफ्तारी समेत अन्य कार्रवाइयों का ब्यौरा दर्ज किया गया है। बात मुकदमे में अब तक दाखिल अलग-अलग चार्जशीट की करें तो कुल मिलाकर लगभग 400 पेज की चार्जशीट तैयार की गई हैं।
10 के खिलाफ चार्जशीट
इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से कुल 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। विवेचना में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने इन पर लगे आरोपों को सही माना और चार्जशीट दाखिल कर दी। इनमें से सबसे पहले 26 मई 2023 को सदाकत खान के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई। 17 जून 2023 को कुल आठ आरोपियों, जिनमें खान सौलत हनीफ व अतीक का बहनाई अखलाक अहमद भी शामिल हैं, के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई। इसके बाद अक्तूबर में विजय मिश्र पर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई।
Umesh Pal Murder Case: अब तक की कार्रवाई में किसकी क्या भूमिका
कुल आरोपी- 28
जेल में- 10
1- सदाकत खान निवासी गहमर, गाजीपुर- साजिशकर्ता
2- अखलाक अहमद निवासी नौचंदी मेरठ- साजिशकर्ता
3- खान सौलत हनीफ निवासी प्रीतम नगरी धूमनगंज- साजिशकर्ता
4- विजय मिश्र निवासी ककरा सरायइनायत-साजिशकर्ता
5- कैश अहमद निवासी कसारी मसारी धूमनगंज- साजिशकर्ता
6- राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला निवासी पश्चिम शरीरा कौशाम्बी- साजिशकर्ता
7- मो० अरशद कटरा निवासी पुराना कटरा कर्नलगंज- साजिशकर्ता
8- नियाज अहमद निवासी हरवारा धूमनगंज- साजिशकर्ता
9- इकबाल अहमद उर्फ मो० सजर निवासी सुलेमसराय धूमनगंज- साजिशकर्ता
10- शारूक उर्फ शाहरुख निवासी करारी कौशाम्बी- साजिशकर्ता
मिट्टी में मिले-7
1- अतीक अहमद- साजिशकर्ता
2- खालिद अजीम उर्फ अशरफ- साजिशकर्ता
3- असद- शूटर
4- गुलाम निवासी मेहंदौरी शिवकुटी- शूटर
5- अरबाज निवासी पूरामुफ्ती- शूटरों का ड्राइवर
6- विजय चौधरी उर्फ उस्मान निवासी कौंधियारा- शूटर
7- नफीस बिरयानी निवासी चकिया, खुल्दाबाद- साजिशकर्ता
विवेचना जारी- 11
1- शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद- साजिशकर्ता- फरार
2- जैनब फातिमा उर्फ रूबी पत्नी अशरफ- साजिशकर्ता- फरार
3- आयशा नूरी पत्नी अखलाक अहमद- साजिशकर्ता- फरार
4- गुड्डू मुस्लिम निवासी लाला की सराय शिवकुटी- शूटर- फरार
5- साबिर निवासी मरियाडीह पूरामुफ्ती- शूटर- फरार
6- अरमान निवासी एमजी मार्ग सिविल लाइंस, मूल पता गया बिहार- शूटर- फरार
7- उमर पुत्र अतीक अहमद- साजिशकर्ता- जेल में
8- अली पुत्र अतीक अहमद- साजिशकर्ता- जेल में
9- अहजम पुत्र अतीक अहमद- साजिशकर्ता
10- अतीक का नाबालिग बेटा
11- खालिद जफर निवासी कसारी मसारी- साजिशकर्ता।