
Bollywood Gossip: बहुत उम्मीद के साथ फिल्म बनाई जाए और डिजास्टर साबित हो जाए तो एक्टर के लिए इससे बुरा कुछ नहीं। फिल्म अगर सुपरस्टार की हो तो और भी दिक्कत हो जाती है क्योंकि फिल्म पर काफी रुपया लगा होता है।
ऐसा ही कुछ साउथ के एक बड़े सितारे के साथ बीते दिनों हुआ था, जिनकी 102 करोड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर औधें मुंह गिर गई थी। फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद सुपरस्टार ने अब टोटके का सहारा लेने लगे हैं। उन्होंने अपनी एक बड़ी फिल्म के लिए खास डेट निश्चित की है लेकिन इस प्लानिंग में स्टार के अपने ही बेटे ने टांग अड़ाने का मन बना लिया है।
यहां हम साउथ के जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, वह हैं चिरंजीवी। बीते दिनों उनकी फिल्म ‘भोला शंकर’ रिलीज हुई थी। इसे लेकर वे काफी उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन उलटा हुआ। दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को एक सिरे से नकार दिया। फिल्म में तमन्ना भाटिया और कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका में थीं। ऐसे में अब चिरंजीवी किसी तरह की रिस्क (Bollywood Gossip) नहीं लेना चाहते हैं और अगली फिल्म को लेकर काफी सजग हो गए हैं।
Bollywood Gossip: चिरंजीवी के लिए बेस्ट साबित हो रहा मकर संक्राति का टोटका
देखा जाए तो, साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के लिए अगस्त (Bollywood Gossip) कुछ खास साबित नहीं हुआ। चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इससे पहले उनकी फिल्म ‘वाल्टर विरैया’ इसी साल 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। संक्राति के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह फिल्म हिट साबित हुई थी। इससे पहले चिरंजीवी की ‘कैदी न. 150’ भी संक्राति के मौके पर रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में अब चिरंजीवी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और उन्होंने अपनी आने वाले बड़े प्रोजेक्ट के लिए संक्राति को ही चुना है।

खबरों की मानें, तो वे मलाडी वशिष्ट के निर्देशन में एक फिल्म (Bollywood Gossip) कर रहे हैं। फैंटेसी बैकड्रॉप पर बेस्ड यह फिल्म बड़े स्तर पर बन रही है। पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए मेकर्स और चिरंजीवी ने फिल्म को 2025 में संक्राति के मौके पर रिलीज करने का प्लान किया है। माना जा रहा है कि चिरंजीवी के लिए संक्राति वाला टोटका फायदे का सौदा साबित होगा।
एक तरफ चिरंजीवी ने पूरी प्लानिंग (Bollywood Gossip) कर ली है दूसरी तरफ खबर यह है कि उनके प्लान को खुद उनके बेटे ने बिगाड़ने का मन बना लिया है। दरसअल, उनके बेटे राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ लंबे समय से अटक रही है। फिल्म पर चल रहे काम को देखते हुए 2025 में संक्राति पर रिलीजकरने का मन बनाया जा रहा है।
अगर ऐसा होता है तो बाप और बेटे की फिल्में बड़े पर्दे पर साथ टकराएंगी और यह दोनों के लिए ही सही नहीं रहेगा। उधर, खबर है कि ‘गेम चेंजर’ को जल्द ही खत्म करने की कोशिश की जा रही है ताकि इसे 2024 की संक्राति पर रिलीज किया जा सके। फिल्म में राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी।