बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया... आजमगढ़ में अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, भीड़ ने फेंके जूते-चप्पल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

आजमगढ़ में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के दौरान रविवार रात जमकर हंगामा हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन जब अक्षरा सिंह मंच पर पहुंचीं, तो भीड़ अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच की ओर बढ़ने लगे, जिससे वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई। 


बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया...


अक्षरा सिंह जैसे ही रात 9 बजे स्टेज पर आईं और अपना लोकप्रिय गाना "बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया" गाना शुरू किया, भीड़ ने हूटिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद, स्थिति और बिगड़ गई जब लोगों ने जूते-चप्पल और पानी की बोतलें मंच की ओर फेंकना शुरू कर दिया। भीड़ के इस उपद्रव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। आधे घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा, जिसके बाद भीड़ को शांत किया जा सका।


बीच में अक्षरा ने छोड़ा कार्यक्रम, कुछ देर बाद लौटीं


सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अक्षरा सिंह ने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि, जब स्थिति कुछ हद तक नियंत्रित हो गई और पुलिस ने भीड़ को काबू में कर लिया, तो अक्षरा दोबारा मंच पर लौट आईं और अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस दौरान, कुछ दर्शकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन अगर पहले से सावधान रहता, तो इस तरह की भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

 


कुर्सी पर बैठने को लेकर तहसीलदार और भाजपा नेता के बीच विवाद


कार्यक्रम के दौरान एक और अप्रिय घटना तब घटी जब कुर्सी पर बैठने को लेकर तहसीलदार और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। तहसीलदार ने भाजपा नेता से कुर्सी छोड़ने को कहा, जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने उनसे ऊंची आवाज में बात की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, सीनियर अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।


20 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे कार्यक्रम में


आजमगढ़ महोत्सव का यह आयोजन 18 सितंबर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रहा था। पांच दिन तक चले इस महोत्सव का समापन रविवार को हुआ, जिसमें अक्षरा सिंह का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण था। कार्यक्रम को देखने के लिए 20 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे, जिससे भीड़ पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो गया था। 

 


जौनपुर में भी हुआ था अक्षरा के कार्यक्रम में हंगामा


यह पहली बार नहीं है जब अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में इस तरह का हंगामा हुआ हो। 2023 में जौनपुर जिले में भी गणेश उत्सव के दौरान उनके कार्यक्रम में उपद्रव हुआ था। उस वक्त भी भीड़ बेकाबू हो गई थी और कुर्सियों को तोड़-फोड़ दिया गया था। 


आजमगढ़ महोत्सव के दौरान अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में हुई इस अप्रिय घटना ने एक बार फिर आयोजनों में भीड़ प्रबंधन की गंभीर चुनौतियों को उजागर किया है। प्रशासनिक सतर्कता की कमी और सुरक्षा इंतजामों में खामियों के चलते इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

Latest News