
मुंबई। सैफ अली खान व अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर अपने हिंदुत्व प्रेम के कारण इस्लामिक कट्टरपंथियों की दुर्भावना का शिकार होती रहती हैं। ऐसा ही कुछ गणेश चतुर्थी पर हुआ। सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भगवान गणेश की पूजा करते हुए फोटो क्या डाली, कट्टरपंथी उन्हें गाली देने लगे। इतना ही नहीं वे उन्हें धमकी भी दे रहे हैं।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया साईट इन्स्टाग्राम पर गणेश पूजा कि कुछ फोटोज डाली थी। उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित की है। फोटो में वह गणपति की आराधना करते हुए नजर आ रही हैं।
सारा (Sara Ali Khan) के स्वयं मुस्लिम हो कर भी हिन्दू देवी-देवताओं में श्रद्धा दिखाने को लेकर कट्टरपंथी मुस्लिम भड़क गए हैं। वह पोस्ट के नीचे कमेंट्स में सारा को इस्लाम की हिदायतें दे रहे हैं। एक यूजर तमन्ना शेख ने लिखा, “मुस्लिम होकर गणेश की पूजा करती हो शर्म कर।”

एक अन्य यूजर हैदर ने सारा (Sara Ali Khan) समेत भगवान गणेश को भी गालियाँ बकीं जबकि अहद नाम के एक व्यक्ति ने पूछा, “AK-47 कहाँ गया रे।” फराह खान नाम की एक यूजर ने लिखा कि पहले यह निर्धारित कर लो कि तुम मुस्लिम हो या नहीं। शाह जैदी नामक यूजर ने लिखा, “अल्लाह इस जाहिल को हिदायत दे।”



सारा (Sara Ali Khan) को एक यूजर ने लिखा कि मैं आपको अनफॉलो करती हूँ कि क्योंकि इस्लाम में रह कर ये सब सूट नहीं करता। समीर त्यागी ने लिखा, “शर्म नहीं आई क्या?” सारा अली खान इससे पहले भी कट्टरपंथियों के निशाने पर रही हैं। वह लगातार हिन्दू मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रही हैं और उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डालती हैं। हर बार कट्टरपंथी उनके मुस्लिम होने को लेकर प्रश्न उठाते हैं।

Sara Ali Khan के महाकाल मंदिर जाने को लेकर भी कट्टरपंथीयों ने उठाए थे सवाल
इससे पहले सारा (Sara Ali Khan) को इसी वर्ष मई में केदारनाथ ज्योतिर्लिंग और जून में उज्जैन के महाकालेश्वर जोतिर्लिंग जाने पर ट्रोल किया गया था। सारा ने महाकालेश्वर में भजन में भी हिस्सा लिया था। सारा अली खान मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर तथा अन्य कई जगह मंदिरों के दर्शन को जाती रही हैं।
उनसे इस विषय में प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, “आपको अच्छा लगेगा तो ठीक है नहीं लगेगा तो ऐसा नहीं है कि मैं नहीं जाऊँगी, यह मेरी निजी इच्छा है।” सारा (Sara Ali Khan) ने यह भी कहा कि में अजमेर शरीफ भी उतनी ही श्रद्धा से जाऊँगी, जितनी श्रद्धा से मैं महाकालेश्वर या बँगला साहिब जाती हूँ। सारा के पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं लेकिन उनकी माँ अमृता सिंह हिन्दू हैं। वह कट्टरपंथियों के दबाव में आए बिना लगातार मंदिर जाती हैं जो कि कट्टरपंथियों को चुभ रहा है। इसलिए वह सारा को गालियाँ देने से भी बाज नहीं आ रहे।
To get more updates join our Whatsapp Group