जहां से सीखा पत्रकारिता का ककहरा, वहीं से मिला सम्मान: पत्रकार अमरेंद्र पांडेय को 'पत्रकारिता भूषण सम्मान' से नवाजा गया, 13 वर्षों से रहे हैं सक्रिय

वाराणसी/चंदौली। रामनगर क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी पत्रकार अमरेंद्र पांडेय को विश्व हिंदी शोध-संवर्धन अकादमी, पिताम्बरा और बीएचयू हिंदी विभाग द्वारा प्रतिष्ठित 'पत्रकारिता भूषण सम्मान' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ईमानदारी और निर्भीकता के साथ पत्रकारिता में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

 


रविवार को बीएचयू हिंदी विभाग के आचार्य रामचंद्र शुक्ल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ अनूप, वरिष्ठ साहित्यकार हीरालाल मिश्र मधुकर, प्रो. रामसुधार सिंह और केशव जालान ने अमरेंद्र पांडेय को यह सम्मान प्रदान किया।

 


13 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय योगदान


रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी अमरेंद्र पांडेय बीते 13 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह अमर उजाला अख़बार में चंदौली ब्यूरो चीफ के रूप में कार्य कर रहे हैं। इससे पहले भी पत्रकारिता में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:


•    नारद पत्रकारिता सम्मान – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


•    पत्रकारिता रत्न – भारत सेवा संस्थान


•    पांडेय बेचन शर्मा उग्र सम्मान – विश्व शांति सद्भाव संस्थान, वाराणसी


•    युवा पत्रकारिता सम्मान – मेरा देर मेरा दायित्व संस्था

 


अमरेंद्र पांडेय ने जताया गर्व और जिम्मेदारी का अहसास


सम्मान प्राप्त करने के बाद अमरेंद्र पांडेय ने कहा, "जिस संस्था से मैंने पत्रकारिता का ककहरा सीखा, वहीं से सम्मान मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। इस सम्मान ने मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ा दी है। मैं समाज की समस्याओं को निर्भीकता से उठाने और दबे-कुचले लोगों की आवाज शासन और सत्ता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी रखूंगा।"

इसे भी पढ़ें

Latest News