
Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा उत्सव की रंगत काशी में देखने को मिल रही है। मिनी बंगाल में तब्दील हो चुकी वाराणसी नगरी में हर ओर रंग-बिरंगी लाइटे और दुर्गा पूजा पंडाल यहां की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे हैं। इस बार वाराणसी के दुर्गा पूजा पंडालों में केदारनाथ धाम की झलक देखने को मिलेगी। शहर के सनातन धर्म इंटर कालेज में बने केदारनाथ धाम वाले दुर्गा पूजा पंडाल में राज्य की सबसे ऊँची मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई है।
Durga Puja 2023: द्वादश ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन
नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज में हर वर्ष वाराणसी के सबसे आकर्षक पंडाल (Durga Puja 2023) बनाये जाते हैं। इस बार पंडाल में 24 फीट ऊँची प्रदेश की सबसे ऊँची प्रतिमा स्थापित की गई है। श्री दुर्गा पूजा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल बताते हैं कि इस दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों को मां दुर्गा के साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों के भी दर्शन प्राप्त होंगे।
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी पंडाल में 3 दिनों तक इलेक्ट्रॉनिक दुर्गा पूजा शो का आयोजन किया गया है जिसमें जमीन से मां दुर्गा प्रकट होंगी और महिषासुर से संवाद के पश्चात् उसका वध करेंगी। इस पंडाल को बंगाल के 22 कारीगरों ने 35 दिन में बनाकर तैयार किया है।
To get more updates join our whatsapp group