
वाराणसी। काशी की अद्भुत घाटी जहां हर चौराहे पर आपको पद्म विभूषण मिलेंगे l जहाँ हर कोने से अध्यात्म, ज्ञान की अविरल गंगा बह रही है l आज उसी काशी में G-20 की शुरुआत हो रही है, जो अत्यंत गौरव का विषय है l G-20 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओ ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला लिया है। लगातार महिलाओं एवं दिव्यांगो के स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था ने भी G-20 को भव्य बनाने के लिए कमर कस लिया है l ऐसे में G-20 के तहत ‘द गेहिनी’ एवं ‘खुशी की उड़ान’ संस्था ने संयुक्त रूप से Women LED development के तहत महिलाओं एवं आम जनमानस को जागरूक करने का संकल्प लिया है l

उल्लेखनीय है कि दोनो संस्थाएं संयुक्त तत्वाधान में प्रति सप्ताह जनजागरूक का कार्य करती आ रही हैं। काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर रविवार को Women LED development कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि हजारों लड़कियों को प्रेरित करने वाली ताइक्वांडो में तीन बार ब्लैक बेल्ट रही हर्षा नाथानी रहीं। हर्षा नाथानी पूर्वांचल की पहली लड़की हैं, जो अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो ट्रेनिंग के लिए चयनित की गई हैं।

हर्षा ने कहा कि समस्त वर्ग और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेंस अनिवार्य की जाए। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा है। वही विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शुभम खरत, इंटरनेशनल सिंगर हर्ष पाण्डेय तथा नंदराय भट्ट ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।

खुशी की उड़ान की संस्थापिका सारिका दुबे ने कहा कि हम महिलाओं को सशक्त बनाने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते रहते हैं, हमारा उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़ी उस आखिरी महिला तक पहुंचना, जो देश के भविष्य को सशक्त बना सकती है। कार्यक्रम का संचालन टी वी कलाकार सान्या राय ने किया। इस दौरान संस्था के अन्य सदस्यों में चितेश्वर, पीयूष, सुदीक्षा, कृतिका, आहिल, शरीफ़, लकी मौजूद रहे।