
RSS Team Padav: कहते हैं न कि किसी के सुख में शामिल होने से ज्यादा ख़ुशी किसी के दुःख में शामिल होने पर मिलती है। कुछ ऐसा ही सिद्ध कर दिखाया है चंदौली जनपद के पड़ाव क्षेत्र के आरएसएस स्वयंसेवकों ने। जहां एक स्वयंसेवक (RSS Team Padav) की हालत ख़राब होने पर अन्य लोग उसका पूरा सहयोग करने के साथ ही उसके स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करने के साथ ही उसके लिए भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं।

RSS Team Padav: 108 बार किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप
पड़ाव स्वयंसेवक शाखा (RSS Team Padav) के राजेंद्र जायसवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिसे लेकर लोग अस्पतालों में भटक रहे हैं। फ़िलहाल उन्हें गोदोलिया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है। इसी बीच स्वयंसेवकों ने पड़ाव के मढिया क्षेत्र में स्थित धन धानेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शिव चालीसा का पाठ किया व अपने आराध्य देवाधिदेव महादेव से स्वयंसेवक के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना किया। स्वयंसेवकों ने 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया।
Gyanvapi ASI Update: ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में छिपा कौन सा राज? जिसे लेकर हिंदू पक्ष ने किया दावा

ज्ञानवापी परिसर के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को ASI ने सर्वे शुरू किया। पहले दिन 7 घंटे के सर्वे के बाद शनिवार को सुबह 9 बजे से सर्वे शुरू हुआ। इस दौरान ASI टीम के साथ हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के लोग भी ज्ञानवापी परिसर के भीतर पहुंचे।
मां शृंगार गौरी मुकदमे की वादिनी चार महिलाओं के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि नंदी के सामने जो व्यास जी का तहखाना है, वहां से मूर्तियों के अवशेष (Gyanvapi ASI Update) मिले हैं। हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू ने कहा कि एक मूर्ति मिली है। माप लिया गया है। घास साफ करके मूर्ति निकाली गई है। एएसआई की टीम अपना काम कर रही है। तहखाने की चाभी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तहखाने की चाभी मिल गई है। जिसके बाद ही उसे खोला गया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…