
Sanatan News: तपस्वी छावनी जगदगुरु परमहंस आचार्य बुधवार को काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी पहुंचे। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच आ गयी है। जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी की जा रही है, वह अशोभनीय है।
जिस तरह सनातन धर्म (Sanatan News) में प्रह्लाद ने अपने पिता और विभीषण ने अपने भाई का त्याग किया था, ठीक उसी तरह बीजेपी नेता संघमित्रा मौर्या अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या का त्याग करें। स्वामी प्रसाद मौर्या की बयानबाजी से हिंदू आहत हैं।
आचार्य ने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में बताया है कि अधर्म के पक्ष में जो खड़ा हो, उसका विनाश तय है। पाकिस्तान में रहने वाला हिंदू यदि इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता तो उसके शरीर के चिथड़े मिलते। लेकिन हिंदुस्तान में हिन्दू शांत हैं। मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि सनातन विरोधी बयान देने वालों पर NSA के तहत कार्रवाई हो।
Sanatan News: जब हिन्दू हथियार लेकर खड़ा होगा, अपना निर्णय स्वयं करेगा
अन्यथा जिस दिन 120 करोड़ हिंदू हथियार लेकर खड़ा हो जाएगा, वह अपना निर्णय स्वयं कर लेगा। सनातन धर्म विरोधियों का विनाश ज़रूरी है, अब उनका समय आ गया है। सनातन धर्म विरोधी टिप्पणी करने वाले देश से माफ़ी मांगें।