
Triple Talaque on Whatsapp: तीन तलाक़ को समाप्त हुए एक लंबा अरसा हो गया है। बावजूद इसके इस्लामिक कट्टरपंथी इसे मानने को तैयार नहीं हैं। यूपी के आजमगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया और फिर दूसरी शादी कर ली। पीड़ित महिला ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी निसार अहमद की पुत्री शायम प्रवीन की शादी वर्ष 2019 में बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गाँव के रहने वाले मोहम्मद सलमान के साथ हुई थी। शायमा परवीन ने बताया कि शादी के तीन माह बाद उसे पता चला कि उसके पति ने किसी और से शादी की है। इसके बाद वह उसे बार-बार छोड़ने की धमकी (Triple Talaque on Whatsapp) देने लगा। वर्त्तमान में उसका पति कुवैत में है।
Triple Talaque on Whatsapp: व्हाट्सएप्प पर ऑडियो भेज दिया तलाक
महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने व्हाट्सएप्प पर ऑडियो भेजकर तीन तलाक दे दिया। तलाक की खबर सुनते ही वह सन्न रह गई। इसके साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से अमरने की कोशिश भी की। पीड़िता का डेढ़ साल का बेटा भी है। पीड़िता ने इस मामले में बुधवार को इसकी शिकायत आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य से की। एसपी ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
To get more updates join our Whatsapp Group