
Varanasi News: वर्ष 2015 में वाराणसी के गोदौलिया पर अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान तत्कालीन समाजवादी पार्टी के सरकार में साधु संतों व काशीवासियों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया था। इस दौरान 83 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। अब प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर इस मामले में 82 साधु संतों पर से मुकदमा वापस ले लिया गया है।
गौरतलब है कि अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान काशी (Varanasi News) के साधु-संतों पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई में 82 लोगों को निर्दोष पाया गया। जिसके बाद उन पर से मुकदमा वापस ले लिया गया। जिसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने गोदौलिया चौराहे पर 108 डमरू की ध्वनि से उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, कोषाध्यक्ष गप्पू सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, नीतीश सिंह, विकास सिंह, नितेश नरसिघानी, रोशन गुप्ता, राजेश जायसवाल,पिंटू चौरसिया, बंटी सोनकर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2015 में आज ही के दिन हिंदू साधु संतों व काशीवासियों पर तत्कालीन सरकार ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसके 8 वर्ष बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन फर्जी मुकदमों को वापस ले लिया गया है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद अर्पित करते हैं।
Varanasi News: ये है पूरा मामला
बता दें कि आज से ठीक 8 वर्ष पहले गोदौलिया चौराहे (Varanasi News) पर अन्याय प्रतिकार यात्रा में दंगे भड़काने के आरोप में कई साधु संतों व काशी के लोगों पर बर्बरता की गई थी। इस मामले में कांग्रेस नेता अजय राय समेत 83 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस मामले के आठ वर्ष बीत जाने पर प्रदेश की योगी सरकार की सकारात्मक पैरवी के बाद कोर्ट ने अजय राय को छोड़ बाकी 82 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।