
World Cup 2023: वर्ल्ड कप का खुमार काशी के सिर चढ़कर बोल रहा है। टीम इंडिया की जीत को लेकर काशीवासी काफी उत्साहित हैं। हर व्यक्ति भगवान से टीम इंडिया के जीत की कामना कर रहा है। इसी बीच वाराणसी के पंचगंगा घाट स्थित बिंदु माधव मंदिर में जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने दर्शन पूजन कर भगवान से टीम इंडिया के जीत की प्रार्थना की।

उन्होंने T20 वर्ल्ड कप का कप (World Cup 2023) भारत के नाम होने की कामना कर भगवान से आशीर्वाद मांगा। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से दर्शन पूजन व भजन कीर्तन किया। इस दौरान फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी काफी उत्साहित दिखे। सभी ने टीम इंडिया का ड्रेस पहनकर व हाथों में तिरंगा तथा ‘विश्व कप हमारा है’ स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर वंदे मातरम के नारे लगाए।

World Cup 2023: भारत की बम्पर जीत की कामना
फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि आज T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है। हम संस्था के सभी सदस्य भगवान बिंदु माधव दरबार में हाजिरी लगाने आए हैं। साथ ही हमने भगवान से टीम इंडिया के जीत की कामना की है। इस बार का मैच भारत के नाम होगा। भारत की बंपर जीत होगी और विश्व कप हमारा होगा।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें