
Airport Alert: खालिस्तानी नेता गुरूपतवंत ने 19 नवम्बर को एयर इंडिया का विमान उड़ाने की धमकी दी है। यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है। जिसके बाद देश भर के एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं खालिस्तानी गुरूपतवंत की धमकी के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खालिस्तानी नेता का विडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आपात बैठक कर 20 नवम्बर तक लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया है। वायरल विडियो के अनुसार, पन्नू ने 19 नवंबर को एयर इंडिया का विमान उड़ाने की धमकी दी है।

इस सम्बन्ध में सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि खालिस्तानी नेता गुरूपतवंत पन्नू का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उसने 19 नवंबर को एयर इंडिया का विमान उड़ाने की धमकी [Airport Alert] दी है। ऐसे में एयरपोर्ट पर सुरक्षा संबंधी एक बैठक की गई। इस बैठक में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, सभी एयरलाइन्स के अधिकारी, सभी सुरक्षा एजेंसियों के स्थानीय प्रमुख और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Airport Alert: धमकी भरे विडियो में 19 नवम्बर की दी गई तारीख
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट ने बताया कि धमकी भरे वायरल विडियो में 19 नवम्बर की तारीख बताई गई है। ऐसे में 20 नवंबर तक वाराणसी एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित किया गया है। टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर के हिस्सा, पार्किंग, रनवे आदि पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की भी सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही एयरपोर्ट परिसर में आने जाने वाले वाहनों की पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद है।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें