
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर (Asad Ahmed Encounter) के बाद प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। पुलिस एनकाउंटर का एक ओर जहां भाजपा नेता अपना श्रेय लेने में जुटे हुए हैं, वहीं विपक्षी दल इस एनकाउंटर की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में एनकाउंटर के बाद उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक के भाई अशरफ का बयान सामने आया है।
अशरफ ने असद को अल्लाह की चीज बताया है। साथ ही आगे कहा कि अल्लाह ने अपनी चीज वापस ले ली है। वहीँ असद की लाश लेने उसके नाना झांसी पहुंचे हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में अतीक के घर और आसपास की सुरक्षा को भी कड़ी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ ने यह बयान तब दिया जब प्रयागराज में पुलिस अतीक और उसके भाई अशरफ को पूछताछ के लिए ले जा रही थी।
इस दौरान जब एक पत्रकार ने असद के बारे में सवाल किया तब अतीक अहमद खामोश और चुपचाप पुलिस के साथ चलता रहा। हालांकि पत्रकार की ओर से बार-बार पूछने पर अशरफ ने इसका जवाब दिया और कहा कि “अल्लाह की चीज को अल्लाह ने ले ली।“ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
It was Allah's thing, Allah took it back…," says Ashraf, brother of gangster Atiq Ahmad#AtiqAhmad #Asad #AsadAhmedEncounter #AsadEncounter #AtiqAhmadSon #UmeshPal #UmeshPalMuderCase pic.twitter.com/glhrGrUvdb
— S. Imran Ali Hashmi (@syedimranhashmi) April 14, 2023
मां की गैर मौजूदगी में नाना ने किया दफनाने का इंतज़ाम
वहीँ असद के अंतिम संस्कार के लिए शव लेने उसके नाना हामिद अली झांसी पहुंच गए हैं। उनके साथ उनके वकील भी हैं। हामिद का कहना है कि उन्होंने असद को नहलाने और कफन आदि का इंतजाम कर रखा है। खुद के द्वारा किए जा रहे अंतिम संस्कार को हामिद ने असद की मां की गैरमौजूदगी में मजबूरी बताया है। हामिद ने कहा कि हमने नहलाने व कफन का इंतजाम कर लिया है। हम उसे नहलाने के बाद कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक करेंगे। उनकी मां यहां नहीं है तो यह मजबूरी है।
हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है। हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे… उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है। उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या यह सही है)। हमने असद को बहुत प्यार से पाला था: असद के नाना हामिद अली, प्रयागराज https://t.co/dUrEDwqmnm pic.twitter.com/TRlPsBxkGQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
इस बीच असद की लाश प्रयागराज लाने से पहले उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अतीक के घर के आगे भारी फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है। जिस रास्ते से शव आना है उन सड़कों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल बताए जा रहे असद अहमद को लम्बी फरारी के बाद UP पुलिस की STF विंग ने 13 अप्रैल (गुरुवार) को ढेर कर दिया था। असद के साथ गुलाम भी मारा गया था जिसके घर वालों ने उसका शव लेने से मना कर दिया है। गुलाम भी उमेश पाल और 2 पुलिसकर्मियों की हत्या के CCTV फुटेज में गोलियाँ बरसाता दिखाई दिया था।
3 thoughts on “Asad Ahmed Encounter: ‘अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने वापस ले ली’ असद के एनकाउंटर पर बोला अशरफ”