
Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. अतीक को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की टीम पर शनिवार देर रात फायरिंग हुई. जिसके बाद अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर मौत हो गई. वहीँ इस हमले में पुलिस के एक सिपाही के भी घायल होने की सूचना है.
यह हमला मेडिकल कॉलेज के पास हुआ है. जब दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. मौके पर जय श्री राम के नारे सुने गये हैं. पुलिस हमलावरों को गिरफ्त में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
VIDEO: Visuals of gangster Atiq Ahmad and his brother Ashraf before they were gunned down in Prayagraj today. (Disturbing visuals) pic.twitter.com/4HtA4Eu4Tr
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2023
जानकारी के मुताबिक, यह हमला प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल के पास हुआ है. पुलिस द्वारा अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाते समय अचानक से तीन हमलावर बीच में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद हमलावरों ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. यह हमला पूरी तरह से कैमरे और पुलिस के सामने किया गया है. हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे. दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई है. इस हमले मान सिंह नाम का एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है. उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
सूत्रों के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने अतीक और अशरफ पर हमला किया है. मौके पर तीन बंदूकें और कारतूस भी बरामद किये गये हैं. बाइक स्वर मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे. वहीँ बाइक के पास से एक कैमरा और एक आईडी भी बरामद हुई है.
Also Read:
संदीप की पत्नी ने कहा, ‘पति से मिलवाओ, वरना जान दे दूंगी…’ अतीक को लेकर कही ये बात…

आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए गये हैं. घटना के बाद सीएम ने देर रात हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में डीजीपी और एडीजी देर रात सीएम आवास पहुंचे हैं. इसके अलावा घटनास्थल पर यूपी STF और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. सीएम के एडवाइजर मृत्युंजय कुमार भी सीएम आवास पहुंचे हैं.
Also Read:
Umesh Pal Murder Case: उमेश के ड्राईवर पर टिकी पुलिस के शक की सुई, पुलिस खंगाल रही मोबाइल CDR
Prayagraj Shootout: संजीवनी बनने से पहले ही थम गई थी, शहीद गनर संदीप निषाद की सांसें
Asad Ahmed Encounter: ‘अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने वापस ले ली’ असद के एनकाउंटर पर बोला अशरफ
इस घटना के बाद से लखनऊ समेत आस पास के कई जिलों में हडकंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. घटना को लेकर सीएम योगी अधिकारियों से काफी नाराज हैं. इस मीटिंग में वे यूपी पुलिस के उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट मांगेंगे. सीएम ने डीजीपी और एडीजी को तलब किया है. फ़िलहाल पुलिस के ओर से इस मामले पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. जल्द ही घटना को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं.
लगे जय श्री राम के नारे
इस घटना की सबसे बड़ी बात यह रही कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद भागने का प्रयास नहीं किया, बल्कि ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए खुद को सर्रेंडर किया. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स भी पहुंच गई है. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दी है.
असद का एनकाउंटर
बता दें कि सिस्से पहले यूपी STF की टीम ने झांसी में कई दिनों से फरार चल रहे अतीक के बेटे असद और अतीक के गुर्गे शूटर गुलाम मोहम्मद का एनकाउंटर कर दिया. STF की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद को ट्रेस कर रही थी. यह एनकाउंटर यूपी STF के डिप्टी SP नवेंदु और डिप्टी SP विमल की अगुवाई में हुआ. असद पर पुलिस ने पांच लाख रुपए का ईनाम रखा था. असद और शूटर गुलाम के पास से BULL Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद किया गया था.
यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे. उमेश कोर्ट से गवाही देने के बाद जैसे ही अपने गाड़ी से उतरे, बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में उमेश समेत उनके दो गनर संदीप और राघवेन्द्र की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप है.
4 thoughts on “Atiq Ahmad Shot Dead: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, कैमरा और पुलिस की मौजूदगी में दिया घटना को अंजाम”