
BHU Protest: बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना के 36 घंटे बीतने पर भी छात्र-छात्रों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां पुलिस और बीएचयू प्रशासन ने गुरुवार देर शाम कुछ शर्तों पर हजारों छात्रों का प्रदर्शन शांत कराया। वहीं घटना के दूसरे दिन छात्राओं का आक्रोशित भाव से प्रदर्शन जारी है।
महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने पीड़ित छात्रा को न्याय की मांग करते हुए मार्च निकाला और सिंह द्वार पर धरने [BHU Protest] पर बैठ गईं। छात्राओं के आंदोलन की सूचना पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
बीएचयू परिसर स्थित महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने शुक्रवार की शाम हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर मार्च निकाला और सिंह द्वार पर पहुंची। धरनारत छात्राएं पीड़िता से छेड़खानी किए आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़ी हुई हैं। इस दौरान सभा व गीत के जरिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
BHU Protest: ये है पूरा मामला
बता दें कि बीएचयू आईआईटी परिसर में बुधवार देर रात एक छात्रा से छेड़खानी हुई थी। इस दौरान उसके कपडे उतरवाए गए। साथ ही फोटो व विडियो भी बनाए गए। जिसके बाद आईआईटी बीएचयू के हजारों छात्र प्रदर्शनरत हो गए थे। पुलिस और बीएचयू प्रशासन के मान मनव्वल के बाद कुछ शर्तों पर उन्होंने अपना धरना समाप्त किया। पुलिस ने छात्रा से छेड़खानी प्रकरण में तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बावजूद इसके छात्राएं आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़ी हुई हैं।
1 thought on “BHU Protest: 36 घंटे बाद भी नहीं हुई छेड़खानी के आरोपियों की गिरफ़्तारी, आक्रोशित छात्राएं सिंह द्वार पर धरने पर बैठीं”