
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case ) को सुलझाने में जुटी यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के अनुसार, UP STF ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ लिया है। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी है। वह महाराष्ट्र के नासिक में छुपा हुआ था। एसटीएफ ने लोकेशन ट्रेस करके गुड्डू मुस्लिम को ढूंढ निकाला है। गुड्डू मुस्लिम इस केस को सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकता है, क्योंकि मरने से पहले अतीक अहमद के भाई अशरफ की आखिरी शब्द भी गुड्डू मुस्लिम ही थे। अशरफ ने जैसे ही गुड्डू मुस्लिम बोला, हमलावर ने अतीक के सिर में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। इसके तुरंत बाद अशरफ को भी गोलियों से भून दिया गया।
इसी बीच खबर आ रही है कि अतीत की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन रविवार को सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है कि शाइस्ता अपने पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में जरूर शामिल होगी। शाइस्ता अपने बेटे असद के जनाजे में टाइट सिक्योरिटी के कारण नहीं शामिल हो पाई थी। यहां तक कि वह अपने बेटे असद को आखिरी बार देख भी नहीं पाई थी।
बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के घर हाई लेवल मीटिंग जारी है। इसी बीच यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। सीएम योगी का हर 2 घंटे में अधिकारियों को रिपोर्ट देने का निर्देश है। सीएम योगी ने प्रयागराज बैठक के अलावा अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
गौरतलब है कि प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में रविवार को अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम होगा। दोनों को आज ही दफनाया जाएगा। अतीक और अशरफ को दफनाने के लिए दो कब्र खोदी जा रही हैं। हत्या के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है। वहीँ मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वारदात से जुड़े सैंपल ले लिए हैं।
वहीँ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। अतीक को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की टीम पर शनिवार देर रात फायरिंग हुई। जिसके बाद अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर मौत हो गई। वहीँ इस हमले में पुलिस के एक सिपाही के भी घायल होने की सूचना है।
Atiq and his brother Ashraf were killed in firing near medical college in UP's Prayagraj. Visuals from the site of firing. pic.twitter.com/YCa4DKNb4R
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2023
यह हमला मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। जब दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया। मौके पर जय श्री राम के नारे सुने गये हैं। पुलिस हमलावरों को गिरफ्त में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह हमला प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल के पास हुआ है। पुलिस द्वारा अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाते समय अचानक से तीन हमलावर बीच में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हमलावरों ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। यह हमला पूरी तरह से कैमरे और पुलिस के सामने किया गया है। हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई है। इस हमले मान सिंह नाम का एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने अतीक और अशरफ पर हमला किया है। मौके पर तीन बंदूकें और कारतूस भी बरामद किये गये हैं। बाइक स्वर मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे। वहीँ बाइक के पास से एक कैमरा और एक आईडी भी बरामद हुई है।
Also Read:
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, कैमरा और पुलिस की मौजूदगी में दिया घटना को अंजाम
Asad Ahmed Encounter: ‘अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने वापस ले ली’ असद के एनकाउंटर पर बोला अशरफ
इस घटना के बाद से लखनऊ समेत आस पास के कई जिलों में हडकंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। घटना को लेकर सीएम योगी अधिकारियों से काफी नाराज हैं। इस मीटिंग में वे यूपी पुलिस के उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट मांगेंगे। सीएम ने डीजीपी और एडीजी को तलब किया है। फ़िलहाल पुलिस के ओर से इस मामले पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। जल्द ही घटना को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।

लगे जय श्री राम के नारे
इस घटना की सबसे बड़ी बात यह रही कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद भागने का प्रयास नहीं किया, बल्कि ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए खुद को सर्रेंडर किया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स भी पहुंच गई है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दी है।

असद का एनकाउंटर
बता दें कि सिस्से पहले यूपी STF की टीम ने झांसी में कई दिनों से फरार चल रहे अतीक के बेटे असद और अतीक के गुर्गे शूटर गुलाम मोहम्मद का एनकाउंटर कर दिया। STF की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद को ट्रेस कर रही थी। यह एनकाउंटर यूपी STF के डिप्टी SP नवेंदु और डिप्टी SP विमल की अगुवाई में हुआ। असद पर पुलिस ने पांच लाख रुपए का ईनाम रखा था। असद और शूटर गुलाम के पास से BULL Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद किया गया था।

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। उमेश कोर्ट से गवाही देने के बाद जैसे ही अपने गाड़ी से उतरे, बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में उमेश समेत उनके दो गनर संदीप और राघवेन्द्र की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप है।
1 thought on “Breaking: नासिक से पकड़ा गया गुड्डू मुस्लिम, Umesh Pal Murder Case में मिली बड़ी कामयाबी”