
Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े आने के बाद उत्साह में भरे विपक्ष पर जवाबी हमला बोला। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली में पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए गरीब ही इस देश की सबसे बड़ी जाति सबसे बड़ी बिरादरी है। संसाधनों पर सबसे पहला हक भी उनका ही है। गरीबों के लिए संसाधन उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता है और उनका कल्याण ही जनकल्याण है।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस हिंदुओं की बांटकर देश को तबाह कर देना चाहती है। कांग्रेस गरीबों को भी बांटना चाहती है। कांग्रेस आज कह रही है कि जितनी आबादी उतना हक मिलना चाहिए। उनके ही प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह कहते रहे कि संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का पहला हक है। इसका सीधा मतलब क्या यह है कि कांग्रेस अब अल्पसंख्यकों का हक हड़पना चाहती है?
Highlights
Chhattisgarh: क्या कांग्रेस मुसलमानों के अधिकारों को कम करना चाहती है?
मोदी ने कहा, कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या आबादी के अनुपात में अधिकार दिए जा सकते हैं? क्या वह मुसलमानों के अधिकारों को कम करना चाहती है? कांग्रेस की टिप्पणी के हिसाब से सोचें, तो क्या देश में सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदुओं को आगे आकर सभी हक ले लेना चाहिए? पीएम मोदी का यह बयान बिहार सरकार के जाति सर्वेक्षण जारी करने के एक दिन बाद आया। सर्वे में पता चला है कि ओबीसी और ईबीसी राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत हिस्सा हैं।
Chhattisgarh: विरोध का कारण…दूसरे देश से गुप्त समझौता
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस (Chhattisgarh) के लोग नहीं चला रहे । पार्टी के बड़े नेता चुप बैठे हैं। न ही उनसे कुछ पूछा जाता है, न ही वे सब देखने के बाद भी कुछ बोलते हैं। सबसे पुरानी पार्टी को पर्दे के पीछे से कुछ ऐसे लोग चला रहे हैं, जिनकी सांठगांठ राष्ट्र-विरोधी ताकतों से है। मोदी ने आरोप लगाया, कांग्रेस ने किसी अन्य देश के साथ गुप्त समझौता किया है और भारत के खिलाफ लगातार बोल रही है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की सभा में रहस्योद्घाटन किया कि सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) एनडीए में आने को आतुर थे, लेकिन उनके कारनामों को देखते हुए मैंने इन्कार कर दिया। पीएम ने कहा, हैदराबाद एनडीए में आना चाहते थे केसीआर नगर निगम चुनाव के पहले मेरे राज्य आगमन पर केसीआर लाव-लश्कर के साथ अगवानी, करने हवाई अड्डे पर आते थे। एक बार वह दिल्ली मुझसे मिलने आए, मुझे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। फिर उन्होंने कहा, देश आपके नेतृत्व में तरक्की कर रहा है। मैं एनडीए में आना चाहता हूँ। मैंने साफ कहा, आपके कारनामे ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ जुड़ नहीं सकता।
कोई भ्रष्टाचारी मेरा ताप नहीं सह सकता
पीएम ने कहा, इन्कार के बाद केसीआर एक बार फिर मिलने दिल्ली आए। कहा, बेटे केटीआर को नेतृत्व सौंपना चाहता हूँ, आप आशीर्वाद दे दें। मैंने कहा, आप कौन होते हैं सत्ता देने वाले। यह लोकतंत्र है, जनता तय करेगी कि कौन शासन (Chhattisgarh) करेगा। इसके बाद से केसीआर मेरी परछाई से भी दूर भागने लगे। आज में सरकारी कार्यक्रम में गया, पर वह नहीं आए, क्योंकि मेरा ताप ऐसा है कि कोई भ्रष्टाचारी मेरे बगल में बैठकर उसे नहीं सह सकता।
हिंदुओं को बांटने और लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए जाति गणना की नई साजिश है। जाति से इतर गरीबों को सशक्त बनाना देश के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
- नरेंद्र मोदी, पीएम।
1 thought on “Chhattisgarh Election: पीएम मोदी ने जातिगत राजनीति पर कांग्रेस को घेरा, याद दिलाया मनमोहन सिंह का मुस्लिम प्रेम”