वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनपद की विकास परियोजनाओं की प्रगति और कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी गतिमान विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण कार्यों के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए।
अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों पर बढ़ाएं निगरानी: सीएम
मुख्यमंत्री ने हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों पर सख्त निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीमावर्ती जिलों में गौ तस्करी, अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतने की बात कही।
योगी ने कहा कि गौ तस्करों और उनके संपर्क सूत्रों पर तेजी से कार्रवाई की जाए और जब्त वाहनों की नियमानुसार नीलामी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को समयबद्ध न्याय मिले, इसके लिए अधिकारी जनसुनवाई नियमित रूप से करें और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को भटकना न पड़े: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए जनता को इधर-उधर न भटकना पड़े। निर्धारित समय में उनका निस्तारण किया जाए। लूट, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर सख्त पुलिस कार्रवाई हो और सेफ सिटी योजना के तहत शहर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन भी कराया जाए।
निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
समीक्षा बैठक के दौरान कुछ परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन, यूपीपीसीएल, पीडब्ल्यूडी, जल निगम (शहरी और ग्रामीण), सेतु निगम को अपनी कार्यशैली में सुधार लाकर गुणवत्ता के साथ काम तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरुणा नदी के पुनरोद्धार कार्य और इंटीग्रेटेड मंडलीय कार्यालय के टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा।
नगर व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति कराएं दुरुस्त
गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने, बस-टैक्सी-रिक्शा स्टैंड के लिए उपयुक्त स्थल चयन करने, जल निकासी की बेहतर व्यवस्था करने और नालों की समय से सफाई कराने के निर्देश भी दिए।
14 हजार करोड़ की 60 परियोजनाएं निर्माणाधीन
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद में लगभग 14,000 करोड़ रुपए की कुल 60 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनमें से 18 परियोजनाएं सड़क और पुल निर्माण से संबंधित हैं। रिंग रोड फेज-2 की एक लेन मई के अंत तक चालू कर दी जाएगी, जबकि शेष कार्य दिसंबर तक पूरे होंगे। कचहरी-संदहा मार्ग, पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग और पड़ाव-टेंगरा रोड के कार्य लगभग 90% पूर्ण हो चुके हैं। बाकी बचे कार्यों के लिए बजट स्वीकृति मिल चुकी है।
कज्जाकपुरा फ्लाईओवर, जल योजना और एयरपोर्ट विस्तार में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और रेलवे अधिकारियों से संवाद कर कार्य पूर्ण कराने की बात कही। "हर घर नल से जल" योजना के अंतर्गत जल निगम ग्रामीण को जनप्रतिनिधियों के साथ गांवों का निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया ताकि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दौरान स्थानीय नागरिकों के आवागमन में बाधा न हो, इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए। वहीं, राजस्व वादों के निस्तारण में भी तेजी लाने को कहा गया।
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और टाउनशिप विकास में लाएं तेजी
गंजारी क्षेत्र में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के चारों ओर टाउनशिप और कनेक्टिविटी के कार्यों में तेजी लाकर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम को सभी नालों की समय से सफाई और मौके से सिल्ट हटाने के निर्देश दिए गए।
व्यापारियों को कहीं और शिफ्ट करने की उठी मांग
एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि वाराणसी की थोक मंडियों को व्यवस्थित किया जाए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे। उन्होंने सेन्ट्रल जेल की 84 एकड़ जमीन पर व्यापारियों के पुनर्वास की मांग भी रखी।
कानून व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों ने दी रिपोर्ट
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, ऑपरेशन अभ्यास, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन सिंदूर की प्रगति, गौ तस्करी पर कार्रवाई, मादक पदार्थ विरोधी अभियान, पुलिस भवन निर्माण और थानों के नवीनीकरण की जानकारी दी।
एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि जोन में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसमें संपत्ति जब्ती, मुठभेड़, गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण और आपराधिक माफिया पर शिकंजा शामिल हैं।
बैठक में रहे प्रमुख लोग उपस्थित
बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', मेयर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, डॉ. सुनिल पटेल, डॉ. अवधेश सिंह, सुशील सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, डीआईजी वैभव कृष्णा, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश सिंह, पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी शम्भु कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।