
Cyber Attack: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एप्पल की ओर से बड़ी चेतावनी मिली है। जिसके बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। अखिलेश यादव समेत इंडी गठबंधन के कई विपक्षी नेताओं का दावा है कि उन्हें राज्य प्रायोजित साइबर अटैक की चेतावनी मिली है। इस दावे के मुताबिक, इन नेताओं के आईफोन किसी भी वक्त हैक हो सकते हैं।
वहीं एप्पल के ओर से मिले इस मैसेज पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सुबह ही जानकारी मिली और यह मैसेज बता रहा है कि स्टेट की तरफ से या तो हैक (Cyber Attack) किया जा रहा है या फिर जासूसी की जा रही है। आज के युग में इस प्राइवेसी को क्यों खत्म करना चाहते हैं? आखिर यह जासूसी किसके लिए? यह बहुत दुखद है। इसकी जांच होनी चाहिए। कई वरिष्ठ नेताओं के फोन हैक हुए हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है।
Cyber Attack: विपक्षी नेताओं ने सरकार पर लगाए आरोप
बता दें कि इंडी गठबंधन के चार नेताओं ने मंगलवार को एक खास जानकारी शेयर की है। जिसमें कहा है कि उन्हें एप्पल से चेतावनी मिली है। जिसके मुताबिक, राज्य प्रायोजित हमलावर उनके आईफोंस को निशाना (Cyber Attack) बना सकते हैं। इन नेताओं में शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, AAP नेता राघव चढ्ढा, कांग्रेस के पवन खेड़ा और शशि थरूर ने एप्पल द्वारा भेजे गए अलर्ट को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
Modi Govt.'s Snoop Gate 2023❓
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2023
◾️‘State-Sponsored attackers are targeting your iPhone’ – Apple’s message to AAP MP Raghav Chadha
◾️Several Top leaders of the INDIA alliance received the same alert
What is Modi Govt. upto? pic.twitter.com/NpTJjfT6df
कंपनी की तरफ से भेजे गए मैसेज के मुताबिक, एप्पल का मानना है कि आपकी एप्पल आईडी से जुड़े हुए आईफोन को स्टे स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए रीमोटली कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि विपक्षी नेता सरकार पर पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि वह पेगासस के माध्यम से जर्नलिस्ट, विपक्ष और एक्टिविस्ट पर नजर रख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 300 भारतीय पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी के संभावित निशाने पर थे। विपक्ष ने इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर खूब हमले किए थे। हालांकि इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।
To get more updates join our Whatsapp Group
1 thought on “Cyber Attack: कौन कर रहा विपक्षी नेताओं के iphone हैक करने की कोशिश? जानिए Apple की ओर से अखिलेश को क्या मैसेज मिला…”