घोर कलयुग ! सड़क से उठाकर जिसने बेटी को 13 साल तक पाला, प्रेमियों संग मिलकर मां का गला घोंटकर मार डाला, अपराध छिपाने को किया था यह काम

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/215915845_duaghter_murdered_her_mother_with_boyfriend.jpg

उड़ीसा के गजपति जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां की हत्या कर दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिसे कभी सड़कों पर बेसहारा रोता छोड़ दिया गया था, उसी को दया और ममता दिखाकर जिसने गोद लिया था, आज उसी महिला की उसने निर्मम हत्या कर दी।

 


घटना परलाखेमुंडी कस्बे की है, जहां 54 वर्षीय राजलक्ष्मी नाम की महिला की हत्या उनके किराए के मकान में कर दी गई। यह वारदात 29 अप्रैल को अंजाम दी गई। पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए, वे न केवल झकझोरने वाले हैं बल्कि समाज के सामने यह सवाल भी खड़ा करते हैं कि मोबाइल, दोस्ती और संपत्ति की चाह में आज का किशोरवर्ग किस दिशा में जा रहा है।


राजलक्ष्मी ने करीब 13 साल पहले एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे लावारिस अवस्था में पाकर गोद लिया था। वह बच्ची उस वक्त महज तीन दिन की थी। राजलक्ष्मी ने उसे अपनी बेटी बनाकर पाला, पढ़ाया और घर का हर सुख दिया। लेकिन वक्त के साथ इस बच्ची का झुकाव गलत दिशा में होता चला गया। वह इस समय आठवीं कक्षा में पढ़ रही थी और दो लड़कों के साथ नजदीकियों के चलते अक्सर घर से बाहर रहने लगी थी।

 


पुलिस जांच में पता चला कि राजलक्ष्मी अक्सर बेटी को इन लड़कों से मिलने से रोकती थीं और पढ़ाई पर ध्यान देने की हिदायत देती थीं। इस बात से नाराज होकर नाबालिग ने साजिश रची। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि वह मां की संपत्ति को जल्द पाना चाहती थी।


घटनावाले दिन नाबालिग ने पहले अपनी मां को नींद की गोली खिलाई और जब वह बेहोश हो गईं तो तकिए से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद पूरे घटनाक्रम को दिल का दौरा दिखाने की कोशिश की गई। मृतका की बॉडी को देखकर किसी को शक न हो, इसलिए नाबालिग ने शोक जताने का नाटक भी किया।


मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब मृतका के भाई को बेटी के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक चैट मिलीं। जब इन चैट को खंगाला गया तो यह साफ हो गया कि लड़की ने दो युवकों के साथ मिलकर इस हत्या की पूरी योजना बनाई थी। उसने अपने दोस्तों को बताया था कि मां हमेशा उसे रोके-टोके करती हैं और वह इस बंधन से आज़ाद होना चाहती है।

 


इस खुलासे के बाद मृतका के भाई ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की और उसके दोनों साथी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ जारी है और अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह और न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Latest News