
Gyanvapi ASI Update : ज्ञानवापी परिसर के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को ASI ने सर्वे शुरू किया। पहले दिन 7 घंटे के सर्वे के बाद शनिवार को सुबह 9 बजे से सर्वे शुरू हुआ। इस दौरान ASI टीम के साथ हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के लोग भी ज्ञानवापी परिसर के भीतर पहुंचे।
मां शृंगार गौरी मुकदमे की वादिनी चार महिलाओं के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि नंदी के सामने जो व्यास जी का तहखाना है, वहां से मूर्तियों के अवशेष (Gyanvapi ASI Update) मिले हैं। हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू ने कहा कि एक मूर्ति मिली है। माप लिया गया है। घास साफ करके मूर्ति निकाली गई है। एएसआई की टीम अपना काम कर रही है। तहखाने की चाभी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तहखाने की चाभी मिल गई है। जिसके बाद ही उसे खोला गया।

ज्ञानवापी के ASI सर्वे (Gyanvapi ASI Update) का आज दूसरा दिन है। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे टीम ज्ञानवापी पहुंची। सर्वे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। प्रशासन के ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतेज़ाम किए गये हैं। सिक्योरिटी ऐसी कि एक परिंदा भी पर ना मार पाए। ASI की टीम ज्ञानवापी के वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर की जांच करेगी।

Gyanvapi ASI Update: रेडिएशन सर्वे की संभावना
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए आज एएसआई की 61 सदस्यीय टीम के 53 सदस्य (Gyanvapi ASI Update) मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि एएसआई की टीम आज सीढ़ी लेकर भी ज्ञानवापी में गई है। ज्ञानवापी परिसर के आज रेडिएशन सर्वे की संभावना है।

ज्ञानवापी के पुरातत्व सर्वेक्षण की कार्यवाही में आज मुस्लिम पक्ष के दो वकील समेत तीन पैरोकार सहयोग कर रहे हैं, जिसमें मुमताज़ अहमद, मोहम्मद एखलाक अहमद वकील हैं। ज्ञानवापी मसले (Gyanvapi ASI Update) को लेकर कमिश्नरेट के ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है। ज्ञानवापी, काशी विश्वनाथ, गोदौलिया चौराहा, बुलानाला, मैदागिन सहित शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, आरएएफ, पीएसी, एलआईयू समेत अन्य सुरक्षा ऐजेसिंया चौकन्नी थीं। इधर, ज्ञानवापी सर्वे के मूवमेंट पर खुद पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और डीएम एस० राजलिंगम नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार की सुरक्षा ट्रू पैरा कमांडो के हवाले की गई है।

मंदिर परिसर (Gyanvapi ASI Survey Update) के एक किलो मीटर के दायरे में भी कमांडो गश्त कर रहे हैं। शनिवार को भी ज्ञानवापी आने-जाने वाले मार्ग पर पुलिस बैरीरकेडिंग कर तैनात है। केवल पैदल यात्रीयों को मंदिर की ओर जाने दिया जा रहा है। वहीँ पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी नजर गड़ाए हुए है। इस दौरान किसी भी प्रकार के भ्रामक तथ्य न फैलने पाए, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
To get more updates join our Whatsapp Group
1 thought on “Gyanvapi ASI Update: ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में छिपा कौन सा राज? जिसे लेकर हिंदू पक्ष ने किया दावा”