
IAS Transfer in UP: यूपी में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज है। जिसे लेकर सरकार अपनी तैयारी कर रही है। इसी बीच प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। जिसमें नौ जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। ये बदलाव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए गए हैं। क्योंकि चुनाव आयोग तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियों को हटाने के सामान्य निर्देश देता है। इसलिए उन आईएएस अधिकारियों के जिले भी बदल दिए गए हैं, जिन्हें मार्च 2024 में वहां करीब तीन साल पूरे हो रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया है। परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे, जिसके बाद हेमंत राव को यह जिम्मेदारी (IAS Transfer) दी गई है। अभी तक उनके पास पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव और समाज कल्याण आयुक्त का पद था। वहीं प्रतीक्षारत सुभाष चंद्र शर्मा को पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया (IAS Transfer) गया है।
इसी तरह से पीडब्ल्यूडी और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके नरेंद्र भूषण को अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वह 27 जुलाई से प्रतीक्षा में थे।

IAS Transfer: आलोक सिंह बने कानपुर देहात के डीएम
इनके अलावा ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को कुशीनगर और रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को रामपुर का डीएम और भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम बनाया गया है।
बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है। उनके स्थान पर मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल को बस्ती भेजा गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवंर को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है।
To get More updates join our whatsapp group