
Indi Alliance: मोदी को हराने के लिए बने इंडी गठबंधन में हलचल मची हुई है। पहले सपा और कांग्रेस में जुबानी जंग चली। अब सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियां आमने सामने आ गई हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय यूपी में 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव लड़ने वाले अखिलेश यादव के बयान पर सीधे तौर पर कुछ बोलने से बचते रहे। उनसे जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व इस पर बैठक चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि उनका फोकस पूरे उत्तर प्रदेश पर है और चुनाव की तैयारी चल रही है।
अजय राय भदोही में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित श्यामधर मिश्रा की पूण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास कठौता पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया के ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर यूपी की सभी सीटों पर उनकी तैयारी चल रही है। इसी क्रम वे भदोही में अपने पुराने नेताओं का आशीर्वाद लेने आए हैं।
प्रियंका गांधी को पूर्वांचल के किसी सीट से चुनाव लड़ाने की बात पर अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी का पूरा उत्तर प्रदेश है। इलाहाबाद में उनकी जड़ें हैं और उनका घर है। ऐसे में वह जहां से चाहें वहां से चुनाव [Indi Alliance] लड़ सकती हैं।

Indi Alliance: अखिलेश यादव ने लगाया अपना जुगाड़
बता दें कि अखिलेश यादव ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी में 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ज्सिएक बाद विपक्षी गठबंधन में सियासी हलचल मच गई थी।
सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें। जिसमें 65 सीटों पर समाजवादी पार्टी जितनी ही चाहिए। चौधरी के मुताबिक, अखिलेश ने कहा कि कोई भी गठबंधन (Indi Alliance) सपा के सहयोग के बिना उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीत सकता है। इसलिए सपा कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 80 सीटों के लिए तैयारी करें।
To get more updates join our Whatsapp Group
1 thought on “Indi Alliance: पहले बयानबाजी, अब सीटों पर बात अटकी, सपा के 80 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ने के बयान पर अजय राय ने कही बड़ी बात”