
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास युद्ध का असर भारत में भी अब दिखने लगा है। दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीँ कई राज्यों में जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस सक्रिय है। सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों की पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा है।
दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पुलिस को असामाजिक गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इजरायल और हमास के युद्ध [Israel-Hamas War] का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। जिसके मद्देनजर एजेंसियों को डर है कि आतंकी संगठन इस मुद्दे पर लोगों को भड़काने का काम कार सकते हैं।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर पुलिस की तैनाती की गई। जिससे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि [Israel-Hamas War] पर नजर रखी जा सके। इजराईली दूतावास एवं यहूदी धार्मिक प्रतिष्ठानों समेत सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने देश में रहने वाले इजरायलियों की सुरक्षा के लिए कुछ राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को भी निर्देशित किया है।

Israel-Hamas War: पर्यटकों का ध्यान रखें राज्य सरकारें
महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों के प्रशासन को कहा गया है कि वे इजरायली राजनयिक, स्टाफ और पर्यटकों की सुरक्षा का ख्याल रखें। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही इजरायली लोगों को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। ऐसा ही कुछ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में भी देखने को मिल रहा है। इन देशों में फलस्तीन समर्थक रैलियां निकाली गई हैं, जिसके बाद यहूदी प्रतिष्ठानों और इजरायली नागरिकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हमारे इसी तरह के अपडेट्स पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें