
Jammu & Kashmir: जम्मू और कश्मीर में भाई दूज के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसके कारण उसमें सवार 38 यात्रियों की तत्काल मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। दोपहर 12 बजे के लगभग इस बस का हाईवे [Jammu & Kashmir] पर त्रुंगल अस्सर में संतुलन बिगड़ गया और वह बस पास के खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर पुलिस दल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने बताया कि इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई है। जम्मू पुलिस ने बताया कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा होने के आसार हैं। सभी घायलों को जम्मू जीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया है। फ़िलहाल बस गिरने की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ओवरटेकिंग अथवा ओवरलोडिंग माना जा रहा है। हालांकि कई पुलिस के अधिकारी इसे एक आतंकी घटना भी बता रहे हैं। इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है।
Jammu & Kashmir: मृतकों को 2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
घटना के बाद पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने इस घटना पर दुःख जताया है। इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने मृतकों को 2 लाख रुपए व घायलों को 50 हजार रुपए देने मुआवजा देने का ऐलान किया है।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें