
Jeet Homes News: आदियोगी शिव की नगरी काशी में दुर्गा पूजा व दशहरे की तैयारियां जोरों पर हैं। पूरी नगरी भक्ति के महल में डूबी हुई है। एक ओर शक्ति की आराधना, तो दूसरी ओर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन। शाम के समय में शहर में गौर करने पर लग रहा जैसे अचानक से सभी लाग त्रेता युग में आ गए हों।
दुर्गा पूजा के बीच शहर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच पड़ाव क्षेत्र के सेमरा स्थित जीत होम्स सोसाइटी (Jeet Homes) की ओर से भी भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई नामी हस्तियों के शिरकत करने की संभावना बताई जा रही है। इस आयोजन के तहत शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ माँ आदिशक्ति का आव्हान किया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर इस भव्य महोत्सव की शुरुआत की गयी।
नित-प्रतिदिन माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बाद आज (20 अक्टूबर 2023) को नवरात्र के षष्ठी तिथि पर माँ का आगमन होगा और माँ के स्वागत में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में कहीं पर माँ के गीतों की ध्वनि तो कहीं पर उनके जय-जयकार से सम्पूर्ण रामनगर का इलाका गुंजायमान नजर आएगा।

षष्ठी को माँ के आगमन के बाद सप्तमी तिथि से लेकर दशमी तक (21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर) माँ की पूजा-अर्चना व भव्य आरती के साथ सांकृतिक कार्यक्रमों जिसमें गरबे और डंडियाँ के भव्य जलसे का आयोजन किया जायेगा। यह कार्य्रकम प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माँ के गीत पर गरबे और डांडिया के साथ लोग रमे नजर आयेंगे।

Also Read:
मोक्ष की नगरी काशी में अनोखी दुर्गा पूजा, भवानी के रूप में पूजते हैं ‘कुंवारी कन्या’
‘गले के हार’ से जुड़ी है मैहर के ‘पहाड़ वाली मैया’ की कहानी, मंदिर में छुपे हैं कई रहस्य
Jeet Homes के कार्यक्रम में कई नामचीन करेंगे शिरकत
21 से 24 अक्टूबर तक होने वाले इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार भी नजर आयेंगे जिसमें मुख्य रूप से नीरज सिंह, गौरव-सौरभ मिश्रा व पीयूष मिश्रा रहेंगे।
21 अक्टूबर नवरात्र की सप्तमी तिथि यानी सांस्कृतिक कार्यक्रम (Jeet Homes) के प्रथम दिन शहर के प्रमुख उद्यमी व रामनगर इंडस्ट्री एरिया के अध्यक्ष आर० के० चौधरी बतौर मुख्य अथिति शिरकत करेंगे और इसके साथ ही सोमवार यानी नवमी तिथि को मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल डॉ० लक्ष्मण आचार्य व विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल कार्यक्रम में आकर इसकी गरिमा को बढ़ाएंगे। वहीं जीत होम सोसाइटी (Jeet Homes) के ओर से आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम के अंतिम व नवरात्र के नवमी तिथि को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ मौजूद रहेंगे।

बता दें कि 24 अक्टूबर मंगलवार को दशमी पड़ने के कारण माँ दुर्गा का विसर्जन सोसाइटी (Jeet Homes) के द्वारा 25 अक्टूबर बुधवार को किया जायेगा। कार्य्रकम में प्रमुख रूप से जीत सिन्हा, राज सिन्हा, रवि कुमार शर्मा, वी० वी० सिंह, धर्मवीर यादव, प्रवीण गुप्ता, सुजीत जायसवाल, मनोज मिश्रा, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, आर० पी० सिंह, अजय जायसवाल आदि लोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
To get more updates join our whatsapp group