
Jhansi News: यूपी के झाँसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तेरहवीं भोज में खाना खाने से एक हजार लोग बीमार पड़ गए। झांसी जनपद के बरोदा ग्राम में पूर्व प्रधान के पिता की तेरहवीं में तीन हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इस दौरान एक हजार लोगों के एक साथ बीमार पड़ने पर हड़कंप मच गया। सभी को उलटी व दस्त की शिकायत है।
जानकारी के अनुसार, झाँसी [Jhansi] जिले के पूंछ थाना अंतर्गत बरौदा ग्राम में पूर्व प्रधान लखन सिंह के पिता भगवानदास का निधन हुआ था। शुक्रवार को उनकी तेरहवीं थी। जिसमें शामिल होने के लिए बरोदा गांव के साथ ही आस पास के गांवों के लोग जमा हुए थे। वहीँ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था। तेरहवीं में शामिल होने के बाद लगभग 1000 लोग बीमार हो गए। सभी को उल्टी, दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तेरहवीं [Jhansi] में शामिल होने के बाद खाना खाने से एक के बाद एक लोगों की तबियत बिगड़ती चली गई। अस्पताल में मरीजों की लाइन लग गई। मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे। जिसके बाद मरीजों को जिले के बाहर के अस्पतालों में भी भर्ती कराना पड़ा।
Jhansi: आपसी रंजिश या फ़ूड प्वाइजिंग
देर रात तक झांसी मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों मरीजों को भर्ती किया गया। जबकि अन्य मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए। दूसरी ओर, इस घटना में आपसी रंजिश की भी बात सामने आ रही है। पूर्व प्रधान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आपसी रंजिश में खाने में कुछ मिलाने की आशंका जताई है।
वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम, एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां जांच-पड़ताल की गई। उनके साथ खाद्य विभाग की टीम ग्राम बरौदा पहुंची थी। टीम ने पूरी, मिठाई, तेल, दही समेत कई चीजों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही फूड प्वाइजिंग का कारण स्पष्ट होगा।
To get more updates join our Whatsapp Group
2 thoughts on “Jhansi: झांसी में तेरहवीं का खाना खाकर एक हजार लोग पड़े बीमार, मचा हड़कंप, अस्पतालों में लगी लंबी लाइन”