
वामपंथियों का तो 2014 से हाल यह है कि अपना दुखड़ा किससे कहें, किसे अपना टूटा हुआ दिल दिखाएं … दर्द दिलों के कम हो जाते, अगर मोदी कहीं हार जाते…
हिन्दूओं के विरोधी वामपंथियों का आजकल यही है कि मोदी विरोध में कब हिंदुओं का विरोध करने लगे, उन्हें पता ही नहीं चला। लेकिन जब होश आया, तो उन्हें इसका अहसास हुआ, लेकिन अब जो करना था कर गए, अब एक कदम भी पीछे लेना एक ओर कुँआ और दूसरी ओर खाई जैसी हो गई है।
झारखंड (Jharkhand) में एक स्कूल में जय श्री राम बोलने पर पूरी कक्षा को 2 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया । विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने शिक्षा विभाग से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि अनुशासनहीनता और शिक्षक आदेश नहीं मानने पर छात्रों पर करवाई की गई थी।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया में मिशनरियों का लोयोला स्कूल है। यहां की प्रिंसिपल ने कथित तौर पर जय श्री राम बोलने के कारण कक्षा दसवीं के सभी छात्रों को 2 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। 11 अप्रैल 2023 को छात्रों के अभिभावकों को भी स्कूल में बुलाया गया था।

जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया विश्व हिंदू परिषद धनबाद विभाग के मंत्री विनय कुमार ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि 5 अप्रैल को कक्षा के दौरान किसी एक बच्चे ने जय श्री राम बोल दिया। जिसके बाद स्कूल में खलबली मच गई। सजा के तौर पर कक्षा के सभी छात्रों को तत्काल अगले 4 पीरियड के लिए सस्पेंड कर दिया। इतने पर भी स्कूल मैनेजमेंट का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जिसके बाद यह सस्पेंशन 6 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल की प्रिंसिपल अलीशा मंजूरी के हवाले से कहा गया कि छात्रों को एक ही दिन के लिए सस्पेंड किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच्चों पर कार्रवाई नहीं की गई थी। ABP न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संज्ञान में भी लाया गया है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्कूल को नोटिस जारी किया है।
Also Read:
भारत के ऐसे शहर जहां आज भी जीवित है संस्कृति और विरासत
शवलोक बना शिवलोक: धधकती चिताओं के बीच घुंघरुओं की थाप पर नगर वधुओं ने जमाई महफ़िल
इसके पहले झारखंड के गिरिडीह जिले के सरकारी स्कूल से भी इसी तरह का मामला सामने आया था। इस घटना में कक्षा के बोर्ड पर जय श्री राम लिखने के कारण छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई थी। गिरिडीह के पालमो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की यह घटना थी। चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने 8 जुलाई 2022 को ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिख दिया था। उसके अगले दिन प्रिंसिपल मोहम्मद अबुल कलाम ने उसे जमकर पीटा था।