
Kanpur Murder Case Update: यूपी के कानपुर के एक बड़े टेक्सटाइल व्यापारी के 17 वर्षीय बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रेम संबंधों के त्रिकोणीय एंगल में उसकी हत्या हुई। दसवीं के छात्र कुशाग्र की उसके ट्यूशन टीचर रचित और उसके बॉयफ्रेंड प्रभात ने मिलकर हत्या (Kanpur Murder Case) कर दी। इसमें प्रभात का एक दोस्त शिवा भी शामिल था। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
दूसरी ओर, कुशाग्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। जिसमें स्पष्ट हुआ है कि आरोपियों की मंशा उसकी हत्या की ही थी। रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपियों ने फंदा डालकर कुशाग्र का गला घोंट दिया। इसके बाद बॉडी जमीन पर घसीटते समय उसके जबड़े पर चोट आ गई थी।
गौरतलब है कि आरोपियों ने पुलिस को केवल गुमराह करने के लिए परिजनों से 30 लाख रुपए फिरौती मांगी और घर पर भेजे लैटर में ‘अल्लाह-हू-अकबर’ भी लिख दिया था। जिससे स्पष्ट होता है कि आरोपियों ने किशोर की हत्या करने के बाद बस पुलिस को उलझाने के लिए फिरौती की डिमांड की थी।

बताया जा रहा है कि छात्र कुशाग्र स्मार्ट दिखता था। इसी बीच उसका अफेयर कथित तौर पर रचिता से हो गया। छात्र टीचर से मिलने उसके घर आता था। बस यही बात उसके मर्डर (Kanpur Murder Case) की असली वजह बन गई। रचिता का कुशाग्र के अलावा प्रभात शुक्ला से भी अफेयर था। बस यही बात प्रभात को चुभ रही थी। फिर उसने अपने दोस्त शिव के साथ मिलकर कुशाग्र की हत्या का प्लान बना डाला। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस हत्याकांड में उसके साथ रचिता भी शामिल रही।
Kanpur Murder Case: परिजन कभी टीचर की नियत को पहचान नहीं पाए
छात्र के बाबा संजय कनोडिया बस इस बात पर अफ़सोस जता रहे कि रचिता को वह कभी पहचान नहीं पाए। उसकी हकीकत जान नहीं पाए। उन्होंने कहा कि टीचर उनके पोते को कई सालों से पढ़ा रही थी। पहले वह उनके घर में पढ़ाने आती थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने उसे हटा दिया था। मगर एक साल पहले वह कुशाग्र के भाई को पढ़ाने लगी।
जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी रचिता ने कुशाग्र की हत्या (Kanpur Murder Case) करने के बाद शातिर चल चली। हत्या करने के बाद रचिता कुशाग्र के मामा को फ़ोन कर चिंता का बहाना बनाते हुए उनसे पल-पल की जानकारी ले रही थी, ताकि उस पर किसी का शक न जाए।
To get more updates join our Whatsapp Group