
Kanpur News: कानपुर से भागी दो किशोरियों के साथ वाराणसी के एक होटल में छेड़खानी हुई। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने दबिश देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी फरार हो गया।
कानपुर (Kanpur) के नौबस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा – 9 व 10 की दो छात्राएं 24 अगस्त को घर से भाग गई थीं। जिसके बाद दोनों वाराणसी पहुंची। जहां ऑटो चालकों ने उन्हें झांसे में लेकर एक होटल में दोनों से दुष्कर्म का प्रयास किया। उनमें से किसी तरह से एक किशोरी ने वहां से भागकर घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताई।

जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने दूसरी किशोरी को भी बरामद कर लिया। पुलिस एक आरोपी व होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर देर रात शहर लेकर पहुंची। नौबस्ता की दो किशरियां परिजन हाईस्कूल और कक्षा 9 की दो छात्राएं परिजनों से नाराज होकर बीती 24 अगस्त को घर से चली गई थीं।
Kanpur: दोनों युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट
परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी कि रविवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर एक किशोरी को अकेला घूमता देखकर जीआरपी ने पूछताछ की। सुल्तानपुर पुलिस ने नौबस्ता पुलिस से संपर्क किया। तब नौबस्ता पुलिस पहले सुल्तानपुर और बाद में वाराणसी पहुंची।
पुलिस को पूछताछ के दौरान किशोरियों ने बताया कि वाराणसी में आटो चालक उन्हें झांसे में लेकर होटल ले गए, जहां आरोपियों ने दोनों से दुष्कर्म का प्रयास किया। एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि किशोरियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपित रवि गुप्ता और उन्हें होटल का कमरा देने वाले होटल मैनेजर धीरज गुप्ता को गिरफ्तार कर शहर लाया गया है। फरार आरोपी आरिफ की तलाश की जा रही है।
1 thought on “Kanpur: कानपुर की दो किशोरियों से वाराणसी में ऑटो चालकों ने किया गंदा काम, घर से भागकर पहुंची थी वाराणसी, दो गिरफ्तार”