
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जनपद (Kaushambi) में भैया दूज पर मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने कमरा बंद कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पत्नी ने आवेश में आकर फांसी लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने किसी तरह महिला को रस्सी काटकर बचा लिया। पुलिस महिला के पति को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कौशांबी जनपद (Kaushambi) के कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी क़स्बा क्षेत्र के वार्ड नं० 24 में दीपक केसरवानी (30 वर्ष) मोबाइल शॉप चलाता था। दीपक का विवाह मध्यप्रदेश के बड़गद गांव की रहने वाली शुभांगी के साथ पांच वर्ष पहले हुआ था। दोनों की दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि भैया दूज पर शुभांगी अपने मायके जाने वाली थी। उसका पति उसे मायके जाने नहीं देना चाहता था। जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।

झगड़ा होने के बाद पत्नी शुभांगी कपड़ा पैक करके मायका जाने के लिए निकलने लगी। इस बात से आवेश में आकर दीपक ने कमरा बंद कर फांसी लगा लिया। पति को फंदे से झूलता देख पत्नी ने भी फांसी लगाने का प्रयास किया। लेकिन सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाल लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
Kaushambi पुलिस ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि भरवारी क्षेत्र के अंतर्गत पति-पत्नी के झगड़े का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पति ने क्षुब्ध होकर फांसी लगा लिया है। जिसकी मौत हो गई है। इसी घटना से आहत होकर पत्नी ने भी सुसाइड करें का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे बचा लिया।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें