
Kerala News: केरल में रविवार को एक प्रार्थना सभा के दौरान कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक धमाके हुए। जिससे पूरा केरल दहल गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। वहीं, इस भीषण हादसे में 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। क्लामसेरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहला बम धमाका सुबह उस वक्त हुआ, जब कई लोग कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के लिए इकट्ठा हुए थे। घड़ी में जैसे ही 9:00 बजे, तभी पहला धमाका हुआ। अगले कुछ मिनट में एक के बाद एक ब्लास्ट हुए। बताया जा रहा है कि घटना की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीमें केरल के लिए रवाना हो गई हैं।
केरल के डीजीपी डॉ० दरवेश साहब के मुताबिक, सुबह लगभग 9:40 बजे जमुना इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर (Kerala News) में भीषण विस्फोट हुआ। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। घटनास्थल पर हमारे भी वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं। हमारे एडिशनल डीजीपी भी रास्ते में हैं। मैं भी शीघ्र मौके पर पहुंचूंगा।

हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। जल्द ही इस हमले के मास्टरमाइंड का पता लगाकर सच उजागर किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक IED उपकरण है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।
एनार्कुलम के जिलाधिकारी के मुताबिक, इस घटना में 36 लोग घायल हुए हैं। वहीं 10 लोगों को गंभीर रूप से जलने के बाद कलामसेरी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत अत्यंत गंभीर है। इसके अलावा आठ लोगों को अस्पताल के जनरल वार्ड में भेजा गया है। वहीँ 18 को अलग-अलग अस्पतालों में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है।

Kerala News: प्रार्थना सभा के आखिरी दिन हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रविवार को तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आखिरी दिन था। अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति हादसा हुआ, उस दौरान प्रार्थना सभा में करीब 2000 लोग मौजूद थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के ने कहा कि कालामसेरी धमाके को लेकर उन्होंने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही छुट्टी पर गए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तुरंत काम पर लौटने के लिए कहा है।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल (Kerala News) के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की और बम विस्फोट के बाद राज्य के हालात पर चर्चा की। शाह ने एनआईए और एनएसजी की एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर जाने और मामले में जांच शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।
केरल के मुख्यमंत्री (Kerala News) पिनरई विजयन ने घटना पर कहा- “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इस घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। सभी अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। मैंने डीजीपी से बात की है और जांच को लेकर ज्यादा जानकारी जुटा रहा हूं।”
To get more updates join our Whatsapp Group
1 thought on “Kerala News: केरल में प्रार्थना सभा के दौरान कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक धमाके, एक की मौत, 36 घायल”