
Kidnapping: यूपी के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। बलिया पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी को अगवा कर उससे चार माह तक बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरी जुलाई 2023 से लापता थी।
जानकारी के मुताबिक, बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र सिंहाचंवर गांव के रहने वाली किशोरी जुलाई 2023 में लापता हो गई थी। किशोरी के पिता की तहरीर पर गांव के ही नीरज कुमार पासवान व उसके माता-पिता के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक एस० आनंद ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने गत 11 नवम्बर को किशोरी को असम से मुक्त करा लिया गया।

Kidnapping: पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से दबोचा
किशोरी ने पुलिस को बताया कि नीरज कुमार पासवान उसे अगवा कर असम ले गया और चार माह तक उससे बलात्कार किया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने नीरज कुमार पासवान को चिलकहर रेलवे स्टेशन के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया तथा बलिया की स्थानीय अदालत में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें
1 thought on “Kidnapping: बलिया की किशोरी को अगवा कर असम ले गया आरोपी, चार माह तक किया बलात्कार, पुलिस ने दबोचा”