
liquor Scam: शराब घोटाले की आंच अब दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल तक आ पहुंची है। अरविन्द केजरीवाल को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार (30 अक्टूबर, 2023) को नोटिस भेजा है। शराब घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और AAP सांसद पहले से ही जेल में बंद हैं। अब उच्चतम न्यायालय ने भी 338 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का जिक्र करते हुए सिसोदिया की जमानत से इंकार कर दिया है।
ED ने अरविंद केजरीवाल को गुरुवार (2 नवंबर, 2023) को जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को तलब किया है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को PMLA (प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत समन भेजा है। उन्हें दिल्ली में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा। ED ने इस मामले की चार्जशीट (liquor Scam) में कई बार अरविन्द केजरीवाल के नाम का जिक्र किया है। जिसमें बताया गया है कि शराब घोटाले के आरोपी उनसे संपर्क में थे।
शराब नीति बनाने और इसे लागू करने के क्रम में अरविन्द केजरीवाल से ये लोग संपर्क में थे। इससे पहले अप्रैल 2023 में इसी मामले को लेकर CBI भी उन्हें समन कर चुकी है। हालाँकि, अगस्त में जब CBI ने FIR दर्ज की तो उसमें आरोपित के रूप में अरविंद केजरीवाल का नाम बतौर आरोपित नहीं शामिल किया गया था। दिल्ली की शराब नीति को विरोध के बाद वापस लिया जा चुका है। ताज़ा कार्रवाई के बाद भड़के AAP नेताओं ने मोदी सरकार पर किस्म-किस्म के आरोप (liquor Scam) लगाने भी शुरू कर दिए हैं।

मंत्री आतिशी ने दावा कर डाला कि BJP आम आदमी पार्टी से डर गई है। उन्होंने केजरीवाल को समन किए जाने को साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ये सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम जेल जाने से नहीं डरते। वहीं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (liquor Scam) जो अपने आप को कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट देते फिरते हैं, अब उनकी काली परते खुलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि जो सवाल दिल्ली की जनता कई महीनों से मुख्यमंत्री जी से पूछ रही है, अब उसका जवाब उन्हें देना होगा।
liquor Scam: वीरेंद्र सचदेवा ने दागे सवाल
वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल दागे – शराब नीति में बदलाव क्यों किया गया? 5% से 12% कमीशन क्यों की गई? 7% का किकबैक किसे मिला? इतने बड़े घोटाले का पैसा कहाँ खर्च हुआ? उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से कहती आई है कि इस घोटाले (liquor Scam) के असली साजिशकर्ता अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि खुद को ईमानदार बताने वाली इस जमात के चेहरे बेनकाब हो गए हैं। दिल्ली भाजपा ने कहा कि बहुत हुआ घोटाले का खेल, अब भ्रष्टाचारी केजरीवाल भी जाएगा जेल।
सत्यमेव जयते !
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 30, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जो अपने आप को कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट देते फिरते हैं। अब उनकी काली परते खुलने लगी हैं। जाँच एजेंसी ने उन्हें समन भेजकर 2 नवंबर को हाज़िर होने को कहा हैं। जो सवाल दिल्ली की जनता कई महीनों से मुख्यमंत्री जी से पूछ रही है अब उसका… pic.twitter.com/JoWaxsKxP6
पार्टी ने कहा, “कट्टर भ्रष्ट मनीष सिसोदिया की सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब शराब घोटाले (liquor Scam) के सरगना केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। उम्मीद ही नहीं हमे भरोसा है कि गली गली शराब के ठेके खोलने वाला, दिल्ली को शराब नगरी बनाने वाला, शराब की दलाली खाने वाला भी अब जल्द ही अपने अंजाम तक पहुँचेगा।” भाजपा के नेशनल सेक्रेटरी मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड अरविंद ही हैं और ‘शीशमहल’ भी इन्हीं पैसों से बना है।