
Love Jihad: लव जिहाद और धर्मांतरण पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story) में को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है। देश के कई हिस्सों में जहां लोगों में इसे देखने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ उबाल है। वहीँ पश्चिम बंगाल समेत 3 राज्यों में इसे बैन किया गया है।
The Kerala Story के विवादों के बीच यूपी से इसी फिल्म के स्टोरी जैसी घटना सामने आ रही है। जहां मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़की को प्रेमजाल (Love Jihad) में फंसाकर उसके साथ शादी रचाई और फिर उसके बाद उसे दोस्तों के साथ संबंध बनाने को मजबूर करने लगा।
युवती किसी तरह उन हैवानों से बचकर पुलिस के पास पहुंची, जहां उसने पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई। पुलिस इस संबंध (Love Jihad) में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
मामला आगरा के एत्मादुद्दौला थाने का है। यहां रहने वाली एक युवती चार महीने पहले मां की डांट व फटकार से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी। जानकारी के मुताबिक, युवती की एक सहेली ने उसकी दोस्ती फिरोजाबाद के किशननगर के युवक अरमान से कराई। फोन पर बातचीत होने लगी। मामला आगे बढ़ने पर इसकी जानकारी उसकी मां को हुई, तो उन्होंने विरोध किया। जिसके बाद मां ने अपनी बेटी को पीट दिया। इससे नाराज होकर युवती घर छोड़कर चली गई।
युवती ने अपने दोस्त अरमान से शादी (Love Jihad) कर ली। बाद में एत्मादुद्दौला थाने में बालिग़ युवक और युवती के बयान दर्ज करने के बाद उसे युवक के साथ जाने दिया गया। आगरा की एक सहेली ने उसकी मुलाकात फिरोजाबाद निवासी अपने रिश्तेदार अरमान से कराई थी। युवक उसे चार महीने से किराए के मकान में रखे था। दोनों मकान मालिक को पति-पत्नी बताकर रह रहे थे।
मकान मालिक दोनों को हिन्दू समझते थे इसलिए कमरा दिया था। इसी बीच युवती के साथ अरमान के दोस्त भी ज्यादती करने लगे। अरमान भी युवती से मारपीट करने लगा। इसलिए कुछ दिन पहले युवती ने अपने हाथ की नसें काट ली थीं।
ज्यादती की जानकारी हिन्दू संगठन को दी गई
चार माह से लापता लड़की के परिवार ने थाना एत्मादुद्दौला में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच देवनगर निवासी व्यक्ति ने हिन्दू जागरण मंच को सूचना दी कि उसके यहां किराएदार युवती के साथ उसका पति ज्यादती करता है। दोस्तों के सामने परोसता है। दोनों इस तरह से रह रहे थे कि उनके अलग वर्ग का होने का पता नहीं चला। बुधवार दोपहर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
संगठन के पदाधिकारी पुलिस के साथ युवती के घर गए, उसे बरामद किया। जिसके बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिन्दू जागरण मंच की पदाधिकारी विमला वशिष्ठ ने युवती को थाना लाने के बाद कहा कि यह लव जिहाद (Love Jihad) का मामला है। द केरला स्टोरी फिल्म (The Kerala Story) की तरह कहानी है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

बी फार्मा की पढ़ाई करती थी युवती
युवती की मां ने थाने आकर बताया कि उनकी बेटी बीफार्मा की पढ़ाई कर रही थी। युवक ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। उसने बचाने के लिए फटकारा था और नहीं पता था कि इसका लाभ आरोपी उठाएगा और उसकी बेटी को इतनी यातनाओं से गुजरना पड़ेगा।
Love Jihad में युवती के एक बहन की भी हो चुकी है मौत
युवती ने कहा कि इसी तरह एक युवक ने उसकी बड़ी बहन को फंसा लिया था। उसके साथ भी यही सब कुछ हुआ था और उसने भी जान दे दी थी। इसलिए वह अरमान से बात करते हुए डरती थी।
युवती की तहरीर पर हो रही कार्रवाई: सीओ
सीओ सिटी कमलेश कुमार के अनुसार, पीआरवी को सूचना मिली थी कि एक युवती से उसका पति मारपीट कर रहा है। छानबीन करने पर पता चला कि युवक और युवती दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं।

कुछ माह पूर्व आगरा के एत्मादुद्दौला थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वहां पर युवती को एत्मादुद्दौला पुलिस ने बरामद किया था और पुलिस के आगे युवती ने युवक के साथ जाना स्वीकार किया था। इसका थाना एत्मादुद्दौला में तस्करा है। बाद में युवक-युवती ने शादी कर ली थी।
इसके बाद फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में किराए पर रहने लगे थे। युवती ने अब तहरीर दी है। उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। युवती को उसकी मां साथ में ले गई है। युवक पुलिस की हिरासत में है।
2 thoughts on “Love Jihad: यूपी में ‘द केरल स्टोरी’ जैसा मामला, पहले मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती से की शादी, बाद में दोस्तों से संबंध बनाने को किया मजबूर”