
Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां कक्षा पांच में पढने वाली 12 वर्षीय छात्रा से पहले दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसे बेसुध हालत में वहीं छोड़ कर भाग गए। पीड़ित छात्रा ने बेसुध हालत में घर पहुंचकर घरवालों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लखनऊ के चिनहट कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के चिनहट थाना अंतर्गत रहने वाली 12 वर्षीय छात्रा का दोस्त उसे बहला फुसलाकर कर अपने साथ बाइक से जंगल पर लेकर चला गया। यहां उसका एक दोस्त पहले से मौजूद था। आरोप है कि दोनों छात्रों ने धमकाते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। हैवानियत से बेहाल छात्रा बेहोशी हो गई। इस बीच छात्रा के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए जंगल के किनारे पहुंचते तो वहां छात्रा मिली। घर पर होश में आने पर छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

Lucknow News: पिता ने दी पुलिस को तहरीर
छात्रा के पिता द्वारा पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, उनकी बेटी लखनऊ (Lucknow) में चिनहट स्थित घर से शाम सात बजे घर से निकली थी। रात दो बजे तक नहीं घर नहीं लौटी। उसकी तलाश में कॉलोनी में लोगों से काफी जानकारी के बाद भी कुछ पता नहीं चला। रिश्तेदारों से भी जानकारी की गई। किसी को भी बेटी के बारे में कुछ पता नहीं था। इस बीच तलाश करने पर बेटी जंगल किनारे बेसुध हालत में मिली। छात्रा ने बताया कि नौबस्ता निवासी इस्माइल से उसकी दोस्ती थी। वह उसे घूमने के बहाने मोटरसाइकिल पर ले गया। उसने आधे घंटे में छोड़ने की बात कही।
छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि आरोपी उसे धोखे से जंगल किनारे ले जाने लगा। उसने विरोध किया तो इसी दौरान इस्माइल का दोस्त अमराई गांव (Lucknow) निवासी जावेद उर्फ चांद बाबू भी आ गया। दोनों उसे जबरन जंगल में खींचकर ले गए और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के साथ हैवानियत की। इतना ही नहीं, विरोध करने पर दोनों ने छात्रा को मारा पीटा।
12 वर्षीय छात्रा से इस्माइल व चांद बाबू ने की दरिंदगी, पिता की तरहरीर पुलिस ने दबोचा#dcplucknow #UPPolice #Lucknow pic.twitter.com/zVwN2yrGzZ
— abhishek seth (@TheAbhishekSeth) November 17, 2023
बच्ची के पिता की तहरीर पर दो आरोपियों इस्माइल व चांद बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है।
- आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी, लखनऊ ईस्ट।
To get more updates join our Whatsapp Group