
AI और ChatGPT आजकल काफी चर्चा में है। इंटरनेट पर लोग यह इसे ज्यादा ही सर्च कर रहे हैं। इसकी आसानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग अब बड़े बड़े असाइनमेंट्स करने से लेकर कोडिंग तक अब इसी के जरिए कर रहे हैं। अब यह GOOGLE को भी टक्कर दे रहा है। वहीं दूसरी ओर अब भारतीय कंपनियां भी ChatGPT को टक्कर दे रही हैं और जेनरेटिव AI पर तेजी से काम कर रही हैं। WriteSonic नाम की इंडियन कंपनी ने ChatGPT के विकल्प के तौर पर ChatSonic नाम का AI चैटबॉट लॉन्च किया है। यह ‘मेड इन इंडिया’ AI चैटबॉट ChatGPT से मजेदार है और इसमें कई दमदार फीचर्स है। तो आइए जानते है कि इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है….
ChatGPT का टॉप अल्टरनेटिव ChatSonic
ChatGPT का टॉप अल्टरनेटिव है ChatSonic। ये अप टू डेट और रेलेवेंट इंफॉर्मशन देता है। ये Writesonic द्वारा डेवलप किया गया एक कन्वर्सेशनल AI चैटबॉट है। इसे मल्टी-टर्न डायलॉग के लिए डिजाइन किया गया है। इस चैटबॉट से ढेरों सवालों के जवाब आसानी से मिल सकते हैं और कई ऐसे फीचर्स को प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया गया है, जो ChatGPT में भी नहीं मिलते।
Writesonic की ओर से डिवेलप किए गए
उदाहरण के लिए, ChatSonic को वॉइस कमांड्स देकर भी इससे बातें की जा सकेंगी, जो विकल्प ChatGPT में नहीं है। इसके अलावा ChatSonic से नैचुरल टोन में जवाब मिलते हैं और रोबोटिक आवाज नहीं सुनाई देती। यह लेटेस्ट जानकारी पर आधारित जवाब देता है और इसमें हर बार अपडेटेड रिस्पॉन्स मिलते हैं। कन्वर्सेशनल रिस्पॉन्स के अलावा ये Dall-E की तरह इमेज भी जनरेट करता है।
ChatSonic में ढेरों फीचर्स
‘मेड इन इंडिया’ चैटबॉट के जरिए बिना टाइप किए केवल आवाज के जरिए पूछकर जानकारी जुटाई जा सकती है, यानी कि आसान वॉइस कमांड्स का विकल्प मिलता है। यह गूगल सर्च इंजन और लेटेस्ट फैक्ट्स पर आधारित जानकारी के साथ आर्टिकल बनाकर शेयर करता है। इतना ही नहीं, ChatSonic के साथ केवल कमांड्स देकर इमेज भी जेनरेट की जा सकती है। यानी कि यह Dall-E जैसा फीचर भी देता है।
ऐसे इस्तेमाल करें ChatSonic
यदि आप ChatSonic का इस्तेमाल शुरू करना चाहते हैं तो गूगल पर Writesonic सर्च करना होगा। इसके बाद सबसे ऊपर दिखने वाले लिंक पर क्लिक करते हुए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकेंगे। यहां Sign-Up बटन पर क्लिक करते हुए आपको अकाउंट बनाना होगा और लॉगिन करने के बाद आप AI चैटबॉट का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे। Chatsonic मोबाइल ऐप के तौर पर भी उपलब्ध है, जिसे फोन में डाउनलोड करते हुए भी चैटबॉट इस्तेमाल किया जा सकता है।
1 thought on “ChatGPT के टक्कर में ‘मेड इन इंडिया’ का AI चैटबॉट”