
Imran Khan Row: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर प्रांत में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। 40 वर्षीय मृतक मौलाना निगार आलम की हत्या एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई। निगार पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तुलना पैगम्बर मोहम्मद से की गई थी। इस मॉब लीचिंग के दौरान पुलिस तो मौजूद रही, लेकिन वह भी आरोपित को भीड़ से बचाने में नाकामयाब रही। केवल इतना ही नहीं, उस व्यक्ति के क़त्ल के बाद मौलाना के शव पर नारा-ए-तकबीर व अल्लाह-हू-अकबर के नारे भी लगाए गए। घटना शनिवार की बताई जा रही है।
Imran Khan का समर्थन पड़ा भारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के समय रात में पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की एक रैली हो रही थी। इस रैली में PTI कार्यकर्ता अपने मुखिया इमरान खान (Imran Khan) का समर्थन कर रहे थे। इसी दौरान मौलाना निगार आलम ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की शान में कसीदे गढ़ने शुरू कर दिए। निगार से कहा कि वो इमरान खान (Imran Khan) की ईमानदारी के इतने कायल हैं कि उनका सम्मान एक पैगम्बर की तरह करते हैं। अपने बयान के बाद निगार सभा में आए अन्य लोगों से बात करने में व्यस्त हो गए।

मर्दन इलाके में हो रही इस बीच उसी रैली में शामिल कुछ लोग मौलाना निगार की बयानबाजी से भड़क गए। उन्होंने अपने साथ कई अन्य लोगों को भी भड़का दिया। इसी के बाद एक भीड़ निगार खान को पीटने के लिए आगे बढ़ी। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने जब हमलावरों को रोकना चाहा तो भीड़ और ज्यादा भड़क गई। अल्लाहु अकबर और नार-ए-तकबीर का नारा लगाते हमलावरों ने मौलाना निगार को बेरहमी से पीटा। मौत के बाद भी उनकी अर्धनग्न लाश पर लोग लाठियाँ बरसाते रहे। मौलाना की लाश को भी घसीटा गया। इस हिंसा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पर हमले के लिए देवबंदी विचारधारा के मौलवियों ने लोगों को उकसाया। शुरुआत में उन्होंने मौलाना पर ईशनिंदा के तहत FIR दर्ज करने की माँग की थी। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक ने उसी दिन PTI ज्वाइन की थी और पहले ही दिन उसकी हत्या कर दी गई।