मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या कर पत्नी ने लाश के टुकड़े कर ड्रम में छिपाया, बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति के सीने में उतारा चाकू, साहिल और मुस्कान को कोर्ट में वकीलों ने पीटा

मेरठ। मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर में पहुंचते ही वकीलों ने दोनों को घेर लिया और जमकर पीटा। भीड़ के बीच साहिल के बाल खींचे गए और उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को बचाकर अदालत के अंदर पहुंचाया।


शादी के बाद भी साहिल से जारी था मुस्कान का अफेयर


हत्या की इस वारदात की जड़ें 2019 में शुरू हुईं, जब मुस्कान और साहिल की दोबारा मुलाकात हुई। दोनों आठवीं कक्षा तक एक ही स्कूल में पढ़े थे, लेकिन बाद में अलग हो गए थे। व्हाट्सऐप स्कूल ग्रुप के जरिए दोनों का फिर से संपर्क हुआ, और जल्द ही बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। यह दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई और साहिल का मुस्कान के घर आना-जाना शुरू हो गया।


जब मुस्कान के परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उसने अपने पति सौरभ से तलाक मांगा, लेकिन सौरभ ने इससे इनकार कर दिया। इसी के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

 


हत्या की साजिश: नशे की दवा देकर बेहोश किया


3 मार्च की रात, सौरभ अपनी मां के घर से कोफ्ता लेकर अपने कमरे पर लौटा। इस बीच, मुस्कान ने उसके खाने में नशे की दवा मिला दी। जब सौरभ बेहोश हो गया, तो मुस्कान ने साहिल को अपने घर बुलाया। इससे पहले उसने मार्केट से चिकन काटने वाले दो चाकू खरीदे थे, ताकि वारदात को अंजाम दिया जा सके।


हत्या की खौफनाक रात: पति के सीने में उतारा चाकू


सौरभ बेहोश पड़ा था, लेकिन मुस्कान को डर था कि अगर वह जाग गया तो चीख सकता है। इसलिए उसने कूलर चला दिया, ताकि कोई आवाज बाहर न जाए। फिर वह सौरभ के पेट पर बैठ गई, और साहिल ने उसे चाकू पकड़ाया। साहिल ने मुस्कान को चाकू सौरभ के सीने में रखने के लिए कहा, और फिर ऊपर से जोर से दबाकर वार कर दिया। इसके बाद दोनों ने सौरभ के सीने पर तीन बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


लाश ठिकाने लगाने की खौफनाक प्लानिंग


4 मार्च की सुबह, दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उन्हें कुछ दिन पहले मेरठ में हुए एक हत्याकांड की याद आई, जिसमें पांच शवों को बेड के अंदर छिपा दिया गया था। इसी तरह सौरभ की लाश भी बेड में छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन जगह कम पड़ गई। इसके बाद साहिल और मुस्कान ने सौरभ के हाथ और सिर काट दिए। दोनों ने शव के चार टुकड़े किए और इन्हें अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाने की योजना बनाई।


लाश को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया ड्रम और सीमेंट


5 मार्च को, मुस्कान शारदा रोड मार्केट से एक ड्रम, सीमेंट और बालू खरीदकर लाई। उसने लाश के टुकड़ों को ड्रम में डाला और उसके ऊपर सीमेंट और बालू डालकर पैक कर दिया। मुस्कान पहले ही ऑनलाइन 10 किलो ब्लीचिंग पाउडर मंगा चुकी थी, जिससे घर में मौजूद खून के सारे निशान मिटा दिए गए।


6 मार्च को शिमला-मनाली में घूमने निकले, वहीं कर ली शादी


हत्या के बाद, 6 मार्च को मुस्कान और साहिल शिमला-मनाली घूमने चले गए। वहां 13 दिन तक मौज-मस्ती की और एक मंदिर में शादी कर ली। मुस्कान अपने साथ सौरभ का मोबाइल भी ले गई थी और खुद ही उसके रिश्तेदारों को मैसेज भेजती रही, ताकि किसी को शक न हो। इस दौरान वह इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करती रही, जिससे लगे कि वह सामान्य जीवन जी रही है।

 


बेटी से मिलने की जिद बनी गिरफ्तारी की वजह


17 मार्च को, मुस्कान जब मेरठ लौटी, तो उसकी 6 साल की बेटी पीहू अपने पिता से मिलने की जिद करने लगी। मुस्कान की मां को शक हुआ और उन्होंने इस बारे में पूछताछ की। इसी दौरान मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने सच कबूल कर लिया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी है और अब वह साहिल की पत्नी है। इसके बाद मुस्कान के पिता सीधे ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को सारी जानकारी दी।


पुलिस ने मुस्कान और साहिल को किया गिरफ्तार


मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू, ड्रम, ब्लीचिंग पाउडर और अन्य सबूतों को बरामद किया।


कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने की पिटाई


बुधवार को, पुलिस ने मुस्कान और साहिल को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। पेशी से पहले ही मीडिया के सामने मुस्कान नजरें झुकाए खड़ी थी और उसकी मांग में सिंदूर था। जब उससे पूछा गया कि "ये सिंदूर किसके नाम का है?" तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।


जब दोनों कोर्ट परिसर में पहुंचे, तो वहां मौजूद वकीलों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। वकीलों ने साहिल के बाल खींचे और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को भीड़ से बचाकर कोर्ट रूम में ले जाना पड़ा।

 


2016 में हुई थी सौरभ और मुस्कान की लव मैरिज


सौरभ और मुस्कान की पहली मुलाकात 2016 में हुई थी। मुस्कान सौरभ की प्रोफाइल देखकर उसे पसंद करने लगी थी, और दोनों घरवालों से छिपकर मिलने लगे। जब शादी की बात आई, तो मुस्कान के परिवार ने इसका विरोध किया, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने लव मैरिज कर ली।


परिवार के विरोध के कारण सौरभ को अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया गया। इसके बाद सौरभ, मुस्कान और उनकी बेटी पीहू इंदिरा नगर में किराए के मकान में रहने लगे।


पुलिस ने चार्जशीट की तैयारी शुरू की


अब पुलिस हत्या की चार्जशीट तैयार कर रही है, जिसमें हत्या की साजिश, हथियारों की खरीद, हत्या की योजना, लाश के टुकड़े करने और सबूत मिटाने के सारे तथ्य शामिल किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Latest News