मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव के टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगाने की कोशिश की। यह भयावह अपराध 13 दिनों तक छिपा रहा, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई सन्न रह गया।
फोन कॉल से शुरू हुई साजिश
रात करीब 10.30 बजे मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फोन किया, "जल्दी घर आ जाओ, सौरभ सो चुका है।" यह सुनते ही साहिल तुरंत सौरभ के घर पहुंचा। दोनों ने पहले गांजा पीकर नशा किया और फिर मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश को अंतिम रूप दिया।
सोते हुए पति पर किया हमला
सौरभ को पहले से बेहोश करने के लिए मुस्कान ने खाने में नींद की गोलियां मिला दी थीं। जब वह पूरी तरह बेसुध हो गया, तो साहिल ने मुस्कान को हत्या करने के लिए उकसाया। उसने मुस्कान को चाकू पकड़ने और वार करने की विधि सिखाई। इसके बाद दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने पर चाकू से वार किए। पहले ही वार में खून तेजी से बहने लगा, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह बच न पाए, उन्होंने तीन और वार किए।
शव के किए टुकड़े, सिर और हाथ लेकर घूमे
हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। पहले गला रेता गया, फिर दोनों हाथ काटे गए। टुकड़े किए गए शव को बैग में रखा गया और आधी रात को दोनों आरोपी सिर और हाथ लेकर 800 मीटर के दायरे में घूमते रहे, लेकिन ठिकाने नहीं लगा पाए। अंत में, वे शव के टुकड़े लेकर साहिल के घर पहुंचे और वहीं सो गए।
अगली सुबह शव को ठिकाने लगाने की नई साजिश
सुबह होते ही साहिल ने मुस्कान को बाजार भेजा, जहां से उसने एक बड़ा ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदी। दोनों शव के टुकड़ों को वापस सौरभ के घर लाए। ड्रम में सीमेंट का घोल बनाकर उसमें शरीर के हिस्सों को डाल दिया और ऊपर से सीमेंट भर दिया। सीमेंट सूखने के बाद ड्रम को कमरे में खड़ा कर दिया गया ताकि बदबू बाहर न फैले।
हत्या के बाद हनीमून पर गए आरोपी
हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ने सौरभ के पैसों का इस्तेमाल किया और शिमला जाकर शादी कर ली। मंदिर में शादी करने के बाद हनीमून मनाने लगे। इस दौरान वे लगातार सौरभ के मोबाइल से मैसेज भेजते रहे, ताकि किसी को शक न हो। वे 13 दिनों तक शिमला में अलग-अलग होटलों में ठहरे रहे और मौज-मस्ती करते रहे।
पुलिस की जांच में खुला राज
जब सौरभ के परिवारवालों को उससे संपर्क नहीं हो सका, तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। मुस्कान की मां को जब पूरी सच्चाई पता चली, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच शुरू की और मुस्कान तथा साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
हत्या की वजह: अवैध संबंध और आर्थिक तंगी
पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ को मुस्कान और साहिल के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी। वह इस बात से परेशान था कि उसकी पत्नी किसी और के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है। वहीं, सौरभ की नौकरी छूट जाने से आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी। इसी बीच मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
सोशल मीडिया से हुआ ब्रेनवॉश
साहिल ने मुस्कान को अपने पक्ष में करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उसने फर्जी अकाउंट बनाकर खुद को मुस्कान के परिवार के सदस्य की तरह दिखाया और उसे यह यकीन दिलाया कि साहिल ही उसके लिए सही व्यक्ति है। धीरे-धीरे मुस्कान भी इस झांसे में आ गई और सौरभ को मारने के लिए तैयार हो गई।
अदालत में पेशी और सजा की मांग
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया। मुस्कान की मां ने भी अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग की। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने जो किया, वह बेहद घिनौना है। उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए। सौरभ मेरी बेटी से ब्लाइंड लव करता था, वही सनकी मिजाज की थी।" अब अदालत इस जघन्य अपराध पर फैसला सुनाएगी।