
MLA Vijay Mishra: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भदोही के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र को कोर्ट से झटका लगा है। भदोही के एमपी एमएलए कोर्ट ने सिंगर से रेप मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया है। जबकि इसी मामले में उनके बेटे विष्णु मिश्रा और नाती ज्योति उफ़ विकास मिश्रा को बरी कर दिया गया।
विजय मिश्रा की सजा का ऐलान कल यानी शनिवार को किया जाएगा। पूर्व विधायक को कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा जेल से भदोही कोर्ट लाया गया था, जहां उसकी पेशी हुई। विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार 4 बार विधायक रह चुका है।

MLA Vijay Mishra के बेटे और नाती को कोर्ट ने किया बरी
बाहुबली विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा, नाती विकास मिश्रा पर वाराणसी की एक सिंगर ने 2020 में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि विजय मिश्रा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में धमकाकर कई बार दरिंदगी की। इसके अलावा उनके बेटे विष्णु और नाती ज्योति उर्फ विकास मिश्रा ने भी रेप किया। तीनों आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया भी था।
To get more updates join our Whatsapp Group
1 thought on “गैंगरेप मामले में ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली MLA Vijay Mishra दोषी करार, वाराणसी की सिंगर ने 2020 में दर्ज कराया था मुकदमा”