
Nikay Chunav Updates: नगर निकाय चुनाव की वोटिंग गुरुवार से शुरू हो चुकी है। चुनाव के प्रथम चरण में यूपी (Uttar Pradesh) के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। वाराणसी में 16 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लिख रहे हैं। गुरुवार को वाराणसी मंडल (वाराणसी चंदौली गाजीपुर और जौनपुर) में वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच वाराणसी के कई मतदान केंद्रों से शिकायतें भी आ रही हैं।
लोग वोट तो डालने जा रहे हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम ना होने से उन्हें निराश ही वापस लौटना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कबीर मठ लहरतारा बूथ पर दर्जनों मृत लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं, जबकि सैकड़ों मतदाताओं के नाम ही लिस्ट में नहीं है। ऐसी ही शिकायत आर्य महिला पीजी कॉलेज में बने बूथ और वार्ड नं० 48 के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ से भी आ रही है। यहां भी सैकड़ों लोगों को वोटर लिस्ट में नाम न होने से वापस निराश लौटना पड़ा।
वाराणसी में काफी संख्या में वोटर लिस्ट में नाम, पिता अथवा पति के नाम में भी गड़बड़ी पाई गई है। कई बूथों पर लोगों ने आरोप लगाया कि पर्ची के साथ सिंबल लगाकर मतदाताओं को दिया जा रहा है जिसे पोलिंग एजेंट ने पकड़ा है।

वाराणसी में वोटिंग के दिन सुबह मौसम का रुख बदल गया। यहां तेज बारिश के साथ ही मौसम में नमी आ गई। सुबह बदले मौसम के रूख ने सभी को इस सोच में डाल दिया कि आज कैसे वोटिंग होगी, लेकिन वोटिंग शुरू होने के साथ ही बारिश थम गई और धूप भी निकल आई है।
नगर निगम में महापौर के 11 प्रत्याशी और 100 वार्डों में पार्षद पद के 637 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि निकाय चुनाव में इस बार 1607905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर किस प्रत्याशी को शहर का मेयर और अपना पार्षद चुनेंगे। वहीं अगर बात करें गंगापुर नगर पंचायत की तो वहां कुल 6728 वोटर्स हैं जो अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने चेयरमैन और सभासद को चुनेंगे।
आपको बता दें कि नगर निगम का दायरा भी बढ़ गया है। पहले 90 वार्ड थे, जो अब 100 हो गए हैं। वार्ड बढ़े, मतदाता भी बढ़े। ये नए वार्ड और नगर निगम में बढ़े मतदाता प्रत्याशियों के जीत-हार में अहम भूमिका निभाएंगे।
आज प्रथम चरण का चुनाव है और शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, 13 मई को नतीजे आएंगे।