
रामपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की गंदी बात पर यूपी से बिहार तक बवाल मचा हुआ है। नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में सेक्स एजुकेशन पर ज्ञान दिया था। जिसके बाद नीतीश कुमार की काफी किरकिरी हो रही है। पीएम मोदी ने भी बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला था। हालांकि नीतीश ने अपने इस बयान की किरकिरी होने के बाद माफ़ी भी मांग ली थी।
इसी बीच यूपी के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी इस मसले पर अपना बयान देकर राजनीतिक हलचल को बढ़ावा दिया है। डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया है।

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान पर अपना समर्थन देते हुए कहा कि सेक्स एजुकेशन का मामला हो, या गर्भ निरोधक गोलियों का, उस पर खुलकर बात होनी चाहिए। मेरा नितीश कुमार के बयान को समर्थन है। आमतौर लोग इस मसले पर बोलने से कतराते हैं। नीतीश जी ने अपने तरीके से यह बात कही है।
Nitish Kumar के बयान पर मंगलवार को हुई थी किरकिरी
बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सदन में बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट पर अपना संबोधन दिया। इसी दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की पढ़ाई को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिस पर विवाद छिड़ गया है। उन्होंने महिलाओं के बीच सेक्स एजुकेशन को लेकर जो बयान दिया, जिस पर काफी विवाद हुआ। जिसके बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी। नीतीश ने बुधवार को विधानसभा में कह दिया कि मैंने तो महिलाओं के शिक्षा की बात कही थी।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें
1 thought on “सपा सांसद डिंपल यादव ने Nitish Kumar की ‘गंदी बात’ का किया समर्थन, कहा – इसमें कुछ गलत नहीं”