
Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सेक्स एजुकेशन पर दिए गए बयान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां नीतीश कुमार के इस विवादित बयान को लेकर राजनीतिक खेमों में हलचल मची हुई है। वहीं दूसरी ओर, बिहार मुख्यमंत्री के इस विवादित बयान का सड़क से सोशल मीडिया तक विरोध हो रहा है।
इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर एक पोस्टर लगा नजर आ रहा है। जिसमें नीतीश कुमार [Nitish Kumar] को यौन वैज्ञानिक व मानसिक बीमार बताया गया है। इतना ही नहीं, वाराणसी के अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने नीतीश कुमार के इलाज के लिए बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में पर्चा भी कटवा लिया है। साथ ही नीतीश के खिलाफ पोस्टर व होर्डिंग लगवाए और पम्फलेट भी बांटे।

नीतीश कुमार [Nitish Kumar] के खिलाफ शहर में कई जगहों पर लगाए गए होर्डिंग में लिखा गया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे यौन वैज्ञानिक डॉ० नितीश कुमार का BHU में इलाज के लिए एमरजेंसी का परचा कटा लिया गया है।

अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने बताया कि असंतुलित व्यक्ति को इलाज की आवश्कता है। मातृ शक्ति पर इस तरह की टिप्पणी दिमागी रूप से सही व्यक्ति कभी नहीं करेगा। डॉ० नीतीश कुमार के दिमाग का कोई केमिकल सूख गया है। जिसके कारण वे इस तरह के अमर्यादित बयान दे रहे हैं। उनका BHU के मानसिक विभाग में ही बेहतर इलाज सम्भव है।

कई बसों में Nitish Kumar के खिलाफ बंटे पम्फलेट
बता दें कि अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने वाराणसी से बिहार जा रही कई बसों मे शनिवार को पैंपलेट बांटे। इसके अलावा वाराणसी में कई ऑटो के पीछे भी नीतीश कुमार के खिलाफ बैनर लगाए गए। जिसमें उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बताया गया।

लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें